रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने लोकसभा में बताया कि भारतीय वायु सेना (IAF) ने सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना की ट्राई-सर्विस जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे, जांच टीम कल ही वेलिंगटन पहुंच गई थी और जांच शुरू कर दी गई है.
तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार दोपहर को एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों का निधन हो गया था. जनरल रावत और अन्य सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए लोकसभा और राज्यसभा में दो मिनट का मौन रखा गया.
यह भी पढ़ें: क्रैश से कुछ सेकंड पहले का VIDEO वायरल, स्थानीय व्यक्ति के कैमरे में कैद हुआ जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर
पूरे सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार: राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, “सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा. अन्य सैन्य कर्मियों का अंतिम संस्कार भी उचित सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा.”
लैंड होने से 7 मिनट पहले हुए हादसा
राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया, “सीडीएस रावत वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. उन्होंने 11 बजे सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी. इसे 12.15 मिनट पर वेलिंग्टन में लैंड करना था. लेकिन 12.08 बजे कॉन्ट्रैक्ट खो दिया. कुछ स्थानीय लोगों ने जंगल में हेलिकॉप्टर को जलता देखा. इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी.”
यह भी पढ़ें: जनरल बिपिन रावत के परिवार में कौन-कौन है? उनके बारे में जानिए
वरुण सिंह पर दिया अपडेट
राजनाथ सिंह ने बताया, “ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट पर हैं. उनकी जान बचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.” उनको बैंगलोर के हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा सकता है. बता दें कि भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह इस हादसे के इकलौते सर्वाइवर हैं.
यह भी पढ़ें: जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर हादसे में अकेले बचने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह कौन हैं?