त्योहर शुरू होने वाले हैं और अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद से लगातार कामकाज, फैक्ट्री फिर से शुरू हो रहे हैं. ऐसे में काम करने वाले लोग वापस अपने-अपने नौकरी पर लौट रहे हैं तो कुछ नई नौकरियों को तलाश में हैं. ऐसे में लोग एक-जगह से दूसरे जगह यात्रा करने लगे हैं. वहीं, रेलवे में भी यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में सरकार और भी ट्रेनों की व्यवस्था कर रही है.

रेलवे के मुताबिक, 21 सितंबर 2020 से 20 जोड़ी ‘क्लोन’ ट्रेनें चलाएगा. यानी कि 40 ट्रेन चलाई जाएगी. ये ट्रेन उन ट्रेनों के ही क्लोन होंगे जो ट्रेन पहले से चल रही है इसलि इसे क्लोन ट्रेन कहा गया है.

रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में से 19 जोड़ी ट्रेनों के लिए हमसफर एक्सप्रेस का किराया लिया जाएगा, लखनऊ से दिल्ली के बीच ‘क्लोन’ ट्रेन के लिए यह जनशताब्दी एक्सप्रेस के किराये के बराबर होगा. इन ट्रेनों की रिजर्वेशन अवधि 10 दिनों की होगी.

रेलवे के अनुसार ये ट्रेनें उन मार्ग पर चलेंगी जहां टिकटों की प्रतिक्षा सूची लंबी है या मांग अधिक है.

रेलवे ने कहा कि ये ट्रेनें पहले से मौजूद 310 विशेष रेलगाड़ियों के अलावा होंगी और इनका ठहराव मार्ग पर ‘संचालात्मक हाल्ट’ या मंडल मुख्यालय (यदि कोई है तो) तक सीमित रहेगा.

रेलवे ने कहा कि ठहराव को सीमित करते समय राज्य सरकारों के सुझावों को ध्यान में रखा जा सकता है.