प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने ट्वीट किया,‘‘ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि.’’

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और उनके बेटे राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि राजीव गांधी अपने समय से आगे की सोचने वाले व्यक्ति थे. इन सबसे भी बढ़कर वह एक दयालु और प्यार करने वाले इंसान थे. मैं भाग्यशाली और गर्व महसूस करता हूं कि वह मेरे पिता हैं. मैं उन्हें आज और रोज ही याद करता हूं.

वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने लिखा कि भारत के रत्न राजीव गांधी जी को मेरी और से श्रद्धांजलि. वह सबसे प्रगतिशाली दृष्टि रखने वाले सबसे कम उम्र के पीएम थे. उन्होंने तकनीकी उन्नति पर ध्याद केंद्रित करते हुए देश को आधुनिक राष्ट्र में बदला. राष्ट्र के विकास में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.

राजीव गांधी का जन्म आज ही के दिन यानी 20 अगस्त 1944 को हुआ था. उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर 1984 से 1989 तक देश का नेतृत्व किया. एक चुनाव प्रचार के दौरान 1991 में उनकी हत्या कर दी गई थी.