प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 13 जून को पेश होने के लिए नया समन जारी किया है. इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने राहुल गांधी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 8 जून को जांच में शामिल होने के लिए तलब किया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिलहाल देश से बाहर हैं. ऐसे में उन्होंने ईडी से अपील की थी कि उन्हें पांच जून के बाद किसी भी दिन पेश होने की तारीख दी जाए.

नेशनल हेराल्ड को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) पब्लिश करता है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास इसका मालिकाना हक है. 

जांच के तहत एजेंसी ने हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से पूछताछ की थी. अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ शेयर होल्डिंग पैटर्न, वित्तीय लेनदेन और यंग इंडियन और एजेएल के प्रमोटरों की भूमिका को समझने के लिए ईडी की जांच का हिस्सा है. बता दें कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ‘यंग इंडिया’ के प्रमोटर और शेयर होल्डर हैं. 

यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई ने साफ किया- सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उसका हाथ नहीं

सोनिया गांधी के बाद प्रियंका भी कोविड संक्रमित 

राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी को भी आठ जून को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय में पेश होना है. हालांकि वे कोरोना संक्रमित हो गई हैं और खुद को आइसोलेट कर लिया है. लेकिन पार्टी की ओर से कहा गया है कि सोनिया की तबीयत का पेशी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की कोविड-19 जांच पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट कर बताया, “मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हलके लक्षण हैं. सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, मैंने खुद को घर पर आइसोलेट किया है. मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगी जो मेरे संपर्क में आए हैं, सभी आवश्यक सावधानी बरतें.” 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पुष्कर धामी की उपचुनाव में रिकॉर्ड जीत, विपक्षियों की जमानत जब्त