कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सरकार पर आरोप लगाया कि देश के किसानों पर ‘सिस्टमैटिकली रूप से हमला’ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में अब ‘तानाशाही’ है और राजनेताओं को लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों के परिवारों से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश जाने की अनुमति नहीं मिल रही है. राहुल गांधी ने कहा कि वह आज दो मुख्यमंत्रियों भूपेश बघेल और चरणजीत सिंह चन्नी के साथ लखीमपुर जाएंगे.  

राहुल गांधी ने संवाददाता सम्मेलन में प्रियंका गांधी को लेकर पूछे गए सवाल पर यह भी कहा कि हमें मार दीजिए, गाड़ दीजिए कोई फर्क नहीं पड़ता, ये सब देखना हमारी सालों पुरानी ट्रेनिंग है. राहुल गांधी ने कहा कि मैनहैंडलिंग से हमारे परिवार को कोई फर्क नहीं पड़ता, हमारे परिवार ने हमें ट्रेनिंग दी है. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “कुछ समय से देश के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है. किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है. उनकी हत्या की जा रही है. बीजेपी के मंत्री के बेटे पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.” 

राहुल गांधी बोले, “कल प्रधानमंत्री लखनऊ में थे मगर लखीमपुर खीरी नहीं जा पाए. ठीक से पोस्टमार्टम नहीं किया जा रहा है. आज हम दो मुख्यमंत्रियों के साथ लखीमपुर खीरी जाकर उन परिवारों से मिलने की कोशिश करेंगे.”  

यह भी पढ़ें: अजय मिश्र टेनी बोले- कार में नहीं था मेरा बेटा, ड्राइवर पर हमला हुआ इसलिए बिगड़ा कार का संतुलन

उन्होंने कहा, “लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है यह केवल 5 लोगों को रोकती है, हम 3 लोग जा रहे हैं. हमने उनको चिट्ठी लिख दी है. विपक्ष का काम दबाव बनाने का है ताकि कार्रवाई हो.”

लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने पीटीआई को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गांधी की यात्रा की अनुमति नहीं दी है, और उन्हें सीतापुर या लखीमपुर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

बता दें कि लखीमपुर के तिकुनिया में हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 4 लोग, एक पत्रकार और तीन अन्य लोगों की मौत की खबर है. 

खीरी के सांसद अजय मिश्र टेनी के पैतृक गांव बनवीरपुर में एक दंगल का आयोजन था, जिसमें यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को शिरकत करनी थी. इसके चलते किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाने की योजना बनाई थी. किसानों ने रोड के साथ हेलीपैड पर भी कब्ज़ा कर लिया था. हालांकि डिप्टी सीएम दूसरे मार्ग से निकल गए, लेकिन कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं का काफिला प्रदर्शनकारियों के बीच से गुजरा, जिस दौरान ये हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें: घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी, यहां देखें अपने शहर के नए एलपीजी रेट