कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक वीडियो सीरीज के जरिए मोदी सरकार पर प्रहार और देश की चुनौतियों पर बात रख रहे हैं. इस बार उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पीएम मोदी का 100 फीसदी फोकस खुद की इमेज बनाने में लगा है.भारत के सभी संस्थान इसी काम में व्यस्त हैं. एक व्यक्ति की छवि एक राष्ट्रीय दृष्टि का विकल्प नहीं हो सकती.

राहुल ने एक वीडियो शेयर करके चीन से निपटने का तरीका भी बताया है. राहुल ने कहा कि जब आप मजबूत होंगे, तभी उनसे निपट पाएंगे और वो हासिल कर पाएंगे जो आपको चाहिए. बिना स्पष्ट दृष्टिकोण के ये संभव नही है. मैं सिर्फ राष्ट्रीय दृष्टिकोण की बात नहीं कर रहा, मेरा मतलब अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से भी है. अगर उन्होंने कमजोरी पकड़ ली तो फिर ये गड़बड़ है.

राहुल ने आगे कहा कि भारत को वैश्विक दृष्टिकोण अपनाना होगा. बड़े स्तर पर विचार करना होगा, वो भी वैश्विक विचार. बड़े स्तर पर सोचने से ही भारत की रक्षा की जा सकती है. चीन के साथ सीमा विवाद हल करने के लिए हमें अपना तरीका और सोच बदलनी होगी. मैं चिंतित भी हूं कि एक बड़ा अवसर गंवाया जा रहा है. क्योंकि हम दूर की नहीं सोच रहे. हम बड़े स्तर पर नहीं सोच रहे. आंतरिक संतुलन बिगाड़ने में लगे हैं. हम लड़ रहे है. भारतीय ही भारतीय से लड़ रहा है.

राहुल ने आगे कहा कि मेरी जिम्मेदारी है कि मैं पीएम से सवाल पूछूं और दबाव डालूं ताकि वो काम करें. मैं दावे से कह सकता हूं कि दृष्टिकोण नहीं है, इसलिए चीन हमारी जमीन पर घुसा हुआ है.