भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को मोहाली में होमी भाभा कैंसर अस्पताल (Homi Bhabha Cancer Hospital) का उद्घाटन किया.  इस खास मौके पर मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी मौजूद थे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए उसकी स्वास्थ्य सेवाओं का भी विकसित होना उतना ही जरूरी है. इसके अलावा पीएम मोदी ने और भी कई बातें कहीं. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Amrita Hospital: एशिया के सबसे बड़ा सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल, सबकुछ जानें

होमी भाभा कैंसर अस्पताल और पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा सिर्फ 10 पॉइंट में समझें

1. पीएम मोदी ने कहा कि ‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र से पंजाब के साथ हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी लाभ होने वाला है.

2. मैं पंजाब की जनता का, विशेष तौर पर युवाओं का हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए धन्यवाद करता हूं.

3. भारत को विकसित बनाने के लिए उसकी स्वास्थ्य सेवाओं का भी विकसित होना उतना ही जरूरी है.

4. जब भारत के लोगों को इलाज के लिए आधुनिक अस्पताल मिलेंगे, आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी तो वो और जल्दी स्वस्थ होंगे, उनकी ऊर्जा सही दिशा में लगेगी.

5. अच्छे हेल्थकेयर सिस्टम का मतलब सिर्फ चार दीवारें बनाना नहीं होता. किसी भी देश का हेल्थ केयर सिस्टम तभी मजबूत होता है. जब वह हर तरह से समाधान दें, कदम-कदम पर उसका साथ दें, इसलिए बीते 8 सालों में देश में होलिस्टिक हेल्थकेयर को सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखा गया है.

6. आज 6 मोर्चों पर काम करके स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारा जा रहा है. इनमें प्रीवेंटिव हेल्थ केयर को बढ़ावा देना, गांव-गांव में छोटे और आधुनिक अस्पताल खोलना, शहरों में मेडिकल कॉलेज और मेडिकल रिसर्च वाले बड़े संस्थान खोलना, देशभर में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाना, मरीजों को सस्ती दवाइयां, सस्ते उपकरण उपलब्ध कराना और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके मरीजों को होने वाली मुश्किलें कम करना शामिल हैं.

7. 2014 से पहले देश में 400 से भी कम मेडिकल कॉलेज थे. यानी 70 साल में 400 से भी कम मेडिकल कॉलेज. वहीं, बीते 8 साल में 200 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज देश में बनाए गए हैं.

8. होमी भाभा कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर का निर्माण 660 करोड़ रुपये की लागत से टाटा मेमोरियल सेंटर ने किया है जो भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत सहायता प्राप्त संस्थान है.

9. ये कैंसर अस्पताल 320 बिस्तरों की क्षमता वाला है और कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

10. इस अस्पताल में सर्जरी, रेडियोथेरेपी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी जैसे कि कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले शुरू हुई CBI की कार्रवाई, आरजेडी ने कहा- ‘ये BJP रेड है’

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने क्या-क्या कहा?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ‘पंजाब की पवित्र धरती पर हम प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हैं. मोदी जी ने आज जो कैंसर अस्पताल देश को समर्पित किया है, ये हमारे लिए बहुत बड़ा तोहफा है क्योंकि पंजाब कैंसर से बहुत पीड़ित हो चुका है.’