चुनाव आयोग ने उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन 5 राज्यों में 690 विधानसभाओं में चुनाव होंगे. 18.34 करोड़ मतदाता वोटिंग करेंगे और 7 फेज में चुनाव होंगे. वहीं पंजाब और उत्तराखंड में पहले चरण में चुनाव होंगे. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 17 फरवरी को मतदान होंगे और 10 मार्च को पांचों राज्यों के वोटों की काउंटिंग होगी जिसके नतीजे इसी दिन आएंगे.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में 10 फरवरी से मतदान, 10 मार्च को गिनती

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022

चुनावों में इस बार मुख्य रूप से चार राजनीतिक दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्ची और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी गठबंधन सक्रिय रहेंगी. चुनावी मैदान में मुकाबला इन्हीं दलों के उम्मीदवारों के बीच होना है.

आंदोलन खत्म होने के बाद पंजाब के 22 किसान संगठनों ने भी अपना अलग मोर्चा बनाकर पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी की है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से शुरू होगा मतदान, 7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, गिनती 10 मार्च को

बता दें, साल 2017 में विधानसभा चुनाव के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 17 मार्च, 2017 को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 17 मार्च, 2022 को पूरा होगा. पंजाब विधानसभा में 117 विधानसभा क्षेत्र हैं और चुनाव जीतने के लिए किसी भी दल को 59 का आंकड़ा पार करना होता है.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए इस दिन होगी वोटिंग, जानें कब आएगा रिजल्ट