पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को बुधवार (20 जुलाई) तड़के दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मान की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. पेट में दर्द के लिए मुख्यमंत्री की जांच की गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनके पेट में इन्फेक्शन है. 

अमृतसर के पास एक गांव में बुधवार को पंजाब पुलिस ने भारी गोलीबारी में सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो शूटर्स को मार गिराया. भगवंत मान ने इसके लिए पंजाब पुलिस और गैंगस्टर विरोधी टास्क फोर्स को बधाई दी. 

यह भी पढ़ें: अमृतसर एनकाउंटर: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो शूटर ढेर, 3 पुलिसकर्मी घायल

मारे गए गैंगस्टरों की पहचान जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है. इनके पास से मुठभेड़ के बाद एक एके 47 और एक पिस्तौल बरामद हुई.

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में गैंगस्टरों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई शुरू की है और प्रतिबद्धता के साथ पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 

यह भी पढ़ें: पंजाब एनकाउंटर: एक सूचना और गोलियों से गूंज उठा गांव, गैंगस्टरों के लिए काल बनी हवेली

इस महीने की शुरुआत में 21 जुलाई को भगवंत मान ने पारंपरिक सिख रसम रिवाज के साथ डॉ गुरप्रीत कौर के साथ शादी रचाई थी. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भगवंत मान ने इसी साल 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. AAP ने हाल ही में संपन्न हुए पंजाब विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज की थी. 117 सदस्यीय विधानसभा में AAP के खाते में 92 सीटें आई थीं. मुख्य विपक्ष कांग्रेस सिर्फ 18 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी.