Public Holiday In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) ने 5 दिसंबर को कुछ शहरों में सार्वजनिक छुट्टी (Public Holiday) का ऐलान कर दिया है. यूपी सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर राज्य में लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के चलते चुनावी क्षेत्रों में 5 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश (UP Public Holiday) घोषित किया है.

यह भी पढ़ें: जामा मस्जिद में लड़कियों पर बैन का फैसला हुआ वापस, इमाम बोले- पवित्रता का मान रखा जाए

जानें कहां होगा सार्वजनिक अवकाश?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें खतौली, रामपुर विधानसभा उपचुनाव जबकि मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में लोगसभा चुनाव निर्धारित है.

यह भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा ने गलवान और भारतीय सेना को लेकर क्या कहा है? जानें

चुनाव को इस सार्वजनिक छुट्टी का कारण बताया गया है. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 888 (88 का अधिनियम संख्या 26) की धारा-25 द्वारा प्राप्त अधिकारों का उपयोग करते हुए यूपी के राज्यपाल ने विधानसभा उपचुनाव 2022 और लोकसभा उपचुनाव 2022 के लिए उल्लिखित जिलों में सार्वजनिक अवकाश छुट्टी का ऐलान किया गया है. इसलिए जिन जिलों में चुनाव होना है. वहां पर छुट्टी घोषित की गई है.

यह भी पढ़ें: यूपी: गर्लफ्रेंड की हत्या करने के बाद शव के 6 टुकड़े किए, सिर तालाब में फेंका

चुनाव आयोग (Election Commission) के द्वारा पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार 5 दिसंबर बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की कुल 5 सीटों पर उपचुनाव होना है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रमुख विपक्ष दल के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन होने की वजह से खाली हुई सीट पर पूर्व सांसद और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. समाजवादी पार्टी का गढ़ मैनपुरी को माना जाता है.