यशराज फिल्म्स बैनर्स (Yashraj Films) तले बनी फिल्म पृथ्वीराज काफी दिनों से विवादों में थी. करण सेना का कहना था कि फिल्म का नाम सिर्फ पृथ्वीराज होने से उनका अपमान है जबकि वे सम्राट थे. बहुत कहासुनी होने के बाद मेकर्स ने फिल्म का नाम बदल दिया है और इस पोस्टर में अब फिल्म का नाम सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) लिख दिया गया है. 1 जून को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जन्मतिथि होती है और 3 जून को फिल्म रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की पहली फिल्म कौन सी थी? इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल

मेकर्स ने फिल्म का नाम सम्राट पृथ्वीराज किया

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी तब दी जब अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर पोस्ट पर इसके बारे में बताया. तरण आदर्श ने ट्वीट किया ‘पृथ्वीराज टाइटल अब सम्राट पृथ्वीराज में बदल गया है. यशराज फिल्म्स ने फिल्म का टाइटल बदलका है और फिल्म अगले शुक्रवार सिनेमाघरों में आ रही है.’ 

इससे पहले अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था, ‘आज जन्म तिथि के अनुसार अंतिम हिंदू सम्राट वीर शीरोमण अद्वितीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती है.’

फिल्म के नाम से करण सेना वालों को बहुत परेशानी थी क्योंकि इससे पृथ्वीराज चौहान का अपमान था. अब करण सेना वालों के विवाद के कारण फिल्म का नाम सम्राट पृथ्वीराज रख दिया गया है. अब फिल्म रिलीज में शायद ही कोई परेशानी हो. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर, सोनू सूद और संजय दत्त मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: इन 5 टीवी सितारों को सीरियल छोड़ने के बाद हुआ पछतावा, फिर ली री-एंट्री

करीब दो हफ्ते पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर से साफ पता चलता है कि फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान और राजकुमारी संयोगिता की प्रेम कहानी पर आधारित है. दोनों ही ट्रेलर में काफी रॉयल लुक में नजर आ रहे हैं और अभी तक वीडियो को कई लाख व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म में अलावा 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को भी दिखाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: TMKOC: सालों बाद फिर होगी ‘दयाबेन’ की एंट्री! डायरेक्टर ने दिया ऐसा हिंट