स्वतंत्रता दिवस को लेकर पहले ही एजेंसी सतर्क हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) को बड़ी सफलता मिली है. यूपी एटीएस ने सहारनपुर से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस को ऐसी सूचना मिली थी कि आतंकी स्वतंत्रता दिवस पर बड़े हमले की योजना बना रहे हैं.

उत्तर प्रदेश एटीएस ने जानकारी दी है कि, गिरफ्तार आतंकियों में से एक का नाम मोहम्मद नदीम है जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और तहरीख-ए-तालिबान से सीधे संपर्क में था. उसे नूपुर शर्मा को मारने का काम दिया गया था. हालांकि, उसे पहले ही दबोच लिया गया.

यह भी पढ़ेंः न्यूड फोटोशूट विवाद में Ranveer Singh को नोटिस! जानें कब देनी होगी पेशी

बताया जा रहा है कि सहरानपुर जिले के गंगोह थाना इलाके में कुंडा कला गांव के रहने वाले नदीम के पास से एक मोबाइल, दो सिम और बम बनाने की तकनीक बरामद हुए हैं. इसमें विभिन्न प्रकार की आईईडी एवं बम बनाने की तकनीकी तथा फिदायीन हमले से संबंधित प्रशिक्षण कोर्स की सामग्री शामिल है.

यह भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव बोले- लोग धर्मिक झगड़ों से थक चुके हैं, नीतीश जी ने सही समय पर तमाचा मारा

पूछताछ में पता चला कि नदीम जेम और टीटीपी के आतंकवादियों से सीधे संपर्क में था और फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था. एटीएस ने उसके विरुद्ध अपने लखनऊ थाने में आईपीसी की धारा 121ए व 123 तथा विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की धारा 13, 18 व 38 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु से मालदीव जा रही Go First फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

आपको बता दें, स्वतंत्रता दिवस को लेकर पहले से ही सारी एजेंसियां अलर्ट पर है. सभी को संदिग्धों पर नजर रखने का आदेश दिया गया है. वहीं, एटीएस को सहयोगी एजेंसियों से यह खुफिया इनपुट मिला कि सहारनपुर में एक व्यक्ति जेम और टीटीपी की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा है. इस संवेदनशील सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुहम्मद नदीम की पहचान करते हुए उससे पूछताछ की गई.