पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने सोमवार को चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को अपना मुख्य सलाहाकार (Principal advisor) बनाए जाने की जानकारी दी.

सिंह ने ट्वीट किया ”यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर मुख्य सलाहाकार के तौर पर मेरे साथ जुड़ गए हैं. पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए एक साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं.”

ये भी पढ़ें: BJP पर जमकर बरसे राहुल गांधी, बोले- पीएम मोदी ने किया है तमिल भाषा का अपमान

किशोर ने वर्ष 2017 में पंजाब विधानसभा के दौरान कांग्रेस के चुनाव अभियान की कमान संभाली थी. वर्तमान में किशोर की कंपनी, इंडियन पालिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पीएसी) पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की मदद कर रही है.

किशोर ने वर्ष 2014 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के लिए अभियान की कमान संभाली थी.

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी से मिले तेजस्वी यादव, बोले- लालू जी ने फुल सपोर्ट देने को कहा है