चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है. अमरिंदर सिंह को लिखे एक पत्र में, किशोर ने अपने इस निर्णय का कारण ‘सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से अस्थायी अवकाश लेने’ को बताया है.  हालांकि, इससे यह चर्चा और गरमा गई है कि चुनावी रणनीतिकार किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. 

किशोर ने अमरिंदर सिंह को लिखे पत्र में कहा, “सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से अस्थायी रूप से अवकाश लेने के मेरे निर्णय के मद्देनजर, मैं आपके प्रमुख सलाहकार के रूप में जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम नहीं हूं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करें.” 

अमरिंदर सिंह ने इस साल मार्च में किशोर को अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया था. पंजाब सीएम ने तब ट्विटर पर इस खबर को ब्रेक करते हुए लिखा था, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि @PrashantKishor मेरे प्रमुख सलाहकार के रूप में मेरे साथ जुड़े हैं. पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं!” ये नियुक्ति पंजाब में निर्धारित विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुई थी. 

यह भी पढ़ें: पिता ने बेची थी गाय, तब जाकर भारतीय हॉकी टीम को नसीब हुआ पीआर श्रीजेश जैसा गोलकीपर

बताया जाता है कि किशोर ने पंजाब की कांग्रेस इकाई में शांति का फॉर्मूला तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी. अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू महीनों से आमने-सामने थे और कांग्रेस चुनाव से ठीक पहले किसी भी स्थायी नुकसान को रोकने के लिए इस मुद्दे को रोकना चाहती थी. सिद्धू को पंजाब कांग्रेस कमिटी का प्रमुख नियुक्त किया गया था, इस कदम से अमरिंदर सिंह बहुत खुश नहीं थे. तब से अमरिंदर और नवजोत दोनों ने पार्टी के लिए एक साथ काम करने का संकल्प लेते हुए एक साथ सार्वजनिक उपस्थिति भी दर्ज कराई है. 

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रच दिया इतिहास, 41 साल बाद जीत लिया ब्रॉन्ज मेडल

प्रशांत किशोर को इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के चुनावों में सफलता मिली, जहां उन्होंने ममता बनर्जी और एम.के. स्टालिन के साथ काम किया. चुनाव परिणामों के तुरंत बाद, किशोर ने घोषणा की थी कि वह चुनाव सलाहकार की भूमिका छोड़ना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: बड़े उलटफेर का शिकार हुईं पहलवान विनेश फोगाट, क्वार्टरफाइनल में हारीं