कोरोना काल में मार्च, 2020 में देशभर में लॉकडाउन लग गया था जिसके बाद से सिनेमाघरों में ताले लग गए और अब जबकि देश इस बीमारी से उबर रहा है तो इन्हें खोलने के निर्देश केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री ने दे दिया है. देश में कोरोना के मामले कम आ रहे हैं और आर्थिक स्थिति को भी अच्छा रखने के लिए केंद्र ने यह फैसला लिया है और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बारे में बताया है.

ANI के मुताबिक, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘फरवरी में सिनेमा हॉल 100% कैपेसिटी से खुल सकते हैं. हम ज़्यादा से ज़्यादा ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित करेंगे. दो शो के बीच में थोड़ा समय रहेगा ताकि एकदम भीड़ ना हो. सैनिटाइजेशन और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.’

कौन हैं हंसल मेहता, जिन्होंने कहा-‘अन्ना हजारे का समर्थन करना मेरे जीवन की भूल’

ANI के मुताबिक, प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा, ‘OTT पर चलने वाले कुछ सीरियल के बारे में बहुत शिकायतें आई हैं उसका संज्ञान लिया गया है. OTT की फिल्म, कार्यक्रम, डिजिटल अख़बार पर प्रेस काउंसिल, केबल टेलीविजन, सेंसर बोर्ड का कानून लागू नहीं होता था. इनके संचालन के लिए जल्द ही सुचारू व्यवस्था की घोषणा की जाएगी.’

बता दें, इससे पहले गृह मंत्रालय ने सिनेमा हॉल को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी. इसमें दो दर्शकों के बीच एक कुर्सी खाली रखने की अनिवार्यता दी थी. सिनेमाघरों के पूरी क्षमता से खुली खुलने के कारण फिल्म निर्माता फिल्मों को रिलीद करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और थिएटर्स को फिर से बंद करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें- भारत में कोविड-19 संक्रमण के नये मामले 13 हजार 52 आए, 24 घंटे में हुई 127 मरीजों की मौत