दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकालते समय दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए जिससे भारी हंगामा हुआ और फिर पत्थरबाजी और हथियार भी चले. इस घटना में छह पुलिसकर्मियों समेत कुल सात लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक आम नागरिक भी शामिल है. जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हुई हिंसा के बाद बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. उपद्रव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस कमिश्नर से बात की है. गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर से बात कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: हनुमान जयंती पर उपद्रव के बाद छावनी में तब्दील हुई दिल्ली, UP में भी अलर्ट

हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस हिंसा में कुल 7 लोग घायल हुए हैं. जिनमें 6 पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार इलाके से 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है.फिलहाल, सभी से पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें:  By-Election Results: आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा-बालीगंज से बाबुल सुप्रियो की हुई जीत

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जहांगीरपुरी इलाके में हुई घटना की जांच शुरू कर दी है. स्पेशल सेल की कई टीमें जहांगीरपुरी इलाके में पहुंच गई हैं. स्पेशल सेल की टीमें सीसीटीवी फुटेज और इलाके के अपराधियों की लिस्ट खंगाल रही हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi के School में एक छात्र और टीचर COVID पॉजिटिव, अगले चार दिन स्कूल बंद

स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में

स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. माहौल शांतिपूर्ण है। हम लोगों के साथ लगातार संपर्क में हैं और शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहे हैं. सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी यहां मौजूद हैं.

किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा-अनिल बैजल