नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान को लेकर शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) की जामा मस्जिद परिसर में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की.

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में क्या कहा था?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रदर्शन में अधिक संख्या में लोग जुटे थे. प्रदर्शन को लेकर कोई परमिशन नहीं ली गई थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था. दिल्ली की जामा मस्जिद परिसर में जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: हिंसा के बाद हावड़ा पुलिस कमिश्नर-ग्राम एसपी की छुट्टी, अब ये संभालेंगे काम

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि देर रात दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मामले में धारा 153ए जोड़ी गई है. पहले धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया था.

उन्होंने आगे कहा कि वाट्सएप पर वायरल मैसेज और पोस्टर की भी जांच की जा रही है. प्रदर्शन में शामिल लोग लोकल हैं या बाहर के हैं. इसकी जानकारी निकाली जा रही है. हमारी जांच में अभी तक किसी भी पार्टी या संगठन का नाम सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: Nupur Sharma Statement: विवाद में अब तक क्या-क्या हुआ, 10 पॉइंट में जानें

प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे. प्रदर्शन को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा ने था कि हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं. मुझे लगता है कि वे AIMIM के हैं या ओवैसी के लोग हैं. हमने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं. तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे.

क्या है मामला?

नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद से जुड़ी कुछ टिप्पणियां की थीं. इसमें उन्होंने शादी के समय पैगंबर मोहम्मद की पत्नी आयशा की क्या उम्र थी. इस बात का जिक्र किया था.

यह भी पढ़ें: UP: हिंसक प्रदर्शन के बाद CM योगी सख्त, अधिकारियों को दिए ये निर्देश 

 नुपुर शर्मा के बयान से उपजे विवाद के बीच भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बयान जारी कर कहा था, “उनकी पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकार्य नहीं है जो किसी भी धर्म या संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए. उन्होंने कहा कि ‘भाजपा न ऐसे किसी विचार को मानती है और न ही उसे प्रोत्साहन देती है.”