प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर ‘Mann ki Baat’ के रूप में रेडियो कार्यक्रम लेकर आएंगे. आज मन की बात का 76वां संस्करण है जिसमें वह देश को संबोधित करेंगे, इस कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी ने जनता से विचार और सुझाव मांगे थे. इससे पहले उन्होंने 28 मार्च को मन की बात की थी. साल 2014 से ही पीएम बनने के बाद वह जनता से समय-समय पर मन की बात करते रहते हैं, जिसके लिए जनता से कई विषयों पर उनके सुझाव और विचार भी मांगे जाते हैं.

यह भी पढ़ें- CM योगी आदित्यनाथ ने किया दावा, निजी या सरकारी अस्पतालों मे नहीं है ऑक्सीजन की कमी

‘मन की बात’ सुनने के लिए आप नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज, किसी भी चैनल या MyGov, NaMo App पर सुन सकते हैं. इसके अलावा आप इसे AIR, DDNews, PMO और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर लाइव स्ट्रीम होता है. मन की बाद बहुत ही प्रसिद्ध ऐसा लोकप्रिय कार्यक्रम बन गया है जिसके जरिए प्रधानमंत्री और भारत के लोगों के बीच सीधा संवाद होता है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 24 अप्रैल को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 38,055 नए मामले सामने आए

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

देशभर में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है जिसके कारण जनता काफी डर में जी रही है. हर जगह से ऑक्सीजन, बेड्स और दवाईयों की कमी की खबरें सामने आ रही हैं ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि क्या आज पीएम मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में ऑक्सीजन, कोरोना और लोगों की परेशानियों के बारे में बात करेंगे? आज 11 बजे इस बात का पता चल ही जाएगा.

इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया से सहयोग की अपेक्षा है.”