PM Modi Cheetah pics; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (17 सितंबर) को नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा. पीएम मोदी ने बाड़े नंबर एक से दो चीतों को छोड़ा और उसके बाद करीब 70 मीटर दूर दूसरे बाड़े से एक और चीता छोड़ा.

यह भी पढ़ें: चीता, बाघ, तेंदुआ, जैगुआर में क्या अंतर है? कैसे करें इनकी पहचान, जानें आसान तरीका

1952 में चीतों को भारत से विलुप्त घोषित कर दिया गया था, लेकिन आज ‘प्रोजेक्ट चीता’ के हिस्से के रूप में अफ्रीका के नामीबिया से 8 चीते (5 मादा और 3 नर) लाए गए. न्यूज एजेंसी ANI ने पीएम मोदी की चीतों को छोड़ते हुए फोटो शेयर की है.  

आठ चीतों को ‘प्रोजेक्ट चीता’  के हिस्से के रूप में ग्वालियर में एक मालवाहक विमान में लाया गया था. बाद में भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टरों ने चीतों को ग्वालियर वायु सेना स्टेशन से कुनो राष्ट्रीय उद्यान तक पहुंचाया.

चीते की तस्वीर लेते पीएम नरेंद्र मोदी. 

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने नामीबिया से लाए गए चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा, PICS-VIDEO देखें

सैटेलाइट के जरिए निगरानी के लिए सभी चीतों में रेडियो कॉलर लगाए गए हैं. इसके अलावा, प्रत्येक चीते के पीछे एक समर्पित निगरानी टीम है जो 24 घंटे उनपर नजर रखेगी. 

ये 8 चीते अफ्रीका के दक्षिण हिस्से में बसे देश नामीबिया से लाए गए हैं. भारत ने पहले ईरान से चीते मंगाने की योजना बनाई थी. क्योंकि वहां एशियाटिक चीते पाए जाते हैं, जो भारत के वातावरण में आसानी से ढल सकते हैं. लेकिन ईरान के मना करने के बाद भारत को नामीबिया का रुख करना पड़ा.  

यह भी पढ़ें: किस देश से और कितने चीते भारत लाए गए हैं? कहां बसाए जाएंगे ये भी जानें

चीतों का ला रहे बोइंग विमान ने शुक्रवार (16 सितंबर) रात नामीबिया देश से उड़ान भरी थी. लगभग 10 घंटे की यात्रा के दौरान चीतों को विशेष बाड़े में रखकर लाया गया है. विमान 17 सितंबर को सुबह आठ बजे से कुछ देर पहले ग्वालियर एयरबेस पर उतरा. चीते मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान ले जाए जाएंगे. अपना 72वां जन्मदिन मना रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.45 बजे पार्क के बाड़ों से चीतों को रिहा करेंगे.