नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार- ये सभी दक्षिण बिहार जिले के एक गांव के निवासियों के नाम हैं! राज्य के स्वास्थ्य विभाग की माने तो ये सभी गांव वाले हैं जिनका अरवल जिले की करपी पंचायत में कोविड-19 के लिए ‘परीक्षण और टीकाकरण’ किया गया है. 

अरवल की जिला मजिस्ट्रेट जे प्रियदर्शिनी ने कहा, “यह शर्मनाक मामला हमारे संज्ञान में लगभग 20 दिन पहले आया जब सिविल सर्जन रिकॉर्ड का निरीक्षण कर रहे थे. संबंधित दो डेटा ऑपरेटरों को बर्खास्त कर दिया गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.”

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने गोरखपुर में AIIMS और खाद कारखाने का उद्घाटन किया, इसके बारे में सब जानें

उन्होंने कहा, “जिले के अन्य हिस्सों के रिकॉर्ड की बारीकी से जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं. यदि इस तरह की और गलतियां सामने आती हैं, तो और कार्रवाई की जाएगी क्योंकि इस तरह की चूक महामारी के खिलाफ अभियान को कमजोर कर देती है.”

बिहार हाल में नौकरी के इच्छुक और कॉलेज के छात्रों के बीच एक्ट्रेस सनी लियोन और इमरान हाशमी के नाम होने को लेकर भी ख़बरों में रहा है. ताजा घटना ने राज्य में नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ विपक्ष को नया हथियार दे दिया है.

यह भी पढ़ें‘BJP अगर दोबारा आई तो हम नहीं कर सकेंगे दूसरी शादी’, सपा सांसद एसटी हसन ने की कौम से अपील

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कथित तौर पर उस सूची का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें मोदी, शाह, गांधी और चोपड़ा को तीन बार टीका लगाते हुए दिखाया गया है. तेजस्वी ने ट्वीट किया, “देश में सबसे फिसड्डी बिहार का स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार,हेराफेरी,उपकरणों की चोरी, जांच में धांधली और आंकड़ों की जालसाजी के लिए कुख्यात है. अब नीतीश सरकार ने टीकाकरण के आंकड़े बढ़ाने के लिए PM नरेंद्र मोदी,अमित शाह,सोनिया गांधी और प्रियंका चोपड़ा को भी ट्रिपल डोज़ वैक्सीन लगा दी.”

नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट में राज्य को विभिन्न मानकों पर देश में सबसे निचले पायदान पर पाया गया है. 

यह भी पढ़ेंदिल्ली के BJP सांसद पार्लियामेंट में शराब की बोतल लेकर क्यों पहुंच गए?