पंजाब कांग्रेस के नेता और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिद्धू ने विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले साथी क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है. फोटो कैप्शन में सिर्फ इतना लिखा है, “संभावनाओं से भरी तस्वीर … चमकते सितारे भज्जी के साथ.”

यह ट्वीट पिछले हफ्ते से चल रही उन अटकलों के बीच आया है, जिसमें कहा जा रहा था कि क्रिकेट से संन्यास ले चुके ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह 2022 विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं.  हालांकि, हरभजन सिंह ने इन अटकलों को तुरंत खारिज करते हुए ट्वीट किया था कि ये फर्जी खबर है. 

2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से हरभजन सिंह के राजनीतिक करियर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि राजनीति में कई अनुभवी लोग हैं. इसलिए, मेरी कोई योजना नहीं है.”

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किसका समर्थन किया?

उन्होंने ऐसा उन रिपोर्टों के बाद कहा था, जब भाजपा ने 41 वर्षीय ऑफ स्पिनर हरभजन को अमृतसर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कहा था, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव जीत चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली बोले- मेरे और रोहित शर्मा के बीच में कोई मनमुटाव नहीं है

चुनाव से पहले हरभजन सिंह का किसी भी पार्टी में शामिल होना उस पार्टी के लिए फायदेमंद होगा. भाजपा कांग्रेस के भीतर हालिया उथल-पुथल का फायदा उठाने के लिए उत्सुक है.

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के साथ पंजाब में जल्द विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव अगले साल मार्च के अंत तक खत्म हो सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने साफ किया- वो साउथ अफ्रीका में ODI टीम में चुने जाने के लिए उपलब्ध हैं