पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) को लेकर केंद्र सरकार द्वारा टैक्स में छूट देने के बाद से देश में सियासत शुरू हो गई है. जहां बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की गई है. वहीं, कांग्रेस शासित राज्यों में वैट दर पर कमी नहीं करने से तेल की कीमतों में ज्यादा कमी नहीं आई है. लेकिन अब पंजाब की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पंजाब सरकार ने रविवार को प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत दी है. कैबिनेट बैठक में सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैट की दर को घटा दिया है. अब पंजाब में पेट्रोल 10 और डीजल पांच रुपये सस्ता हो जाएगा. 

पंजाब सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों को क्रमशः 10 रुपये प्रति लीटर और पांच रुपये प्रति लीटर कम करने का फैसला लिया है. ये फैसला आज रात यानी 8 अक्टूबर से प्रभावी होगा. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने खुद इस बात की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ेंः Edible oil prices: सरकार ने घटाया आयात शुल्क, जानें कितना सस्ता हुआ खाने के तेल

पंजाब में पेट्रोल व डीजल की कीमतें हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल से बहुत अधिक थीं. यह अंतर 10 रुपये से भी ज्यादा था. यही वजह है कि पंजाब के सीमावर्ती जिलों के लोग ईंधन भरवाने के लिए पड़ोसी राज्यों का रुख कर रहे हैं. पंजाब में पेट्रोल पंपों में ईंधन की बिक्री में 25 फीसदी तक की कमी आ चुकी है. हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ में पहले ही वैट को घटाया जा चुका है. 

यह भी पढ़ेंः LPG Cylinder: सरकार का रसोई गैस सब्सिडी को लेकर नया प्लान, जल्द खाते में आने लगेंगे पैसे

आपको बता दें, पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले VAT में कटौती नहीं करने वाले राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय, अंडमान और निकोबार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़,और राजस्थान शामिल हैं.

केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती के बाद 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी ग्राहकों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) में कटौती करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: टिकट बुकिंग करने से पहले जान लें ये नया खास कोड, वरना होगी दिक्कत