देश में रोज गर्मी नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि तापमान में यही तेजी बरकरार रही तो आने वाले दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के कुछ राज्यों में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को राजस्थान (Rajasthan), दिल्ली (Delhi), हरियाणा (Haryana), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और ओडिशा (Odisha) सहित उत्तर पश्चिम भारत के 5 राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने हालिया हिंसा और भाषा के विवाद पर जानें क्या कहा
आईएमडी (IMD) के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि बुधवार को देश के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए हमने राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: SBI कस्टमर के लिए चेतावनी! भूलकर भी न उठाएं ये नंबर, वरना होगा भारी नुकसान
जेनामणि ने आगे कहा कि मई के पहले हफ्ते के दौरान पश्चिमी विक्षोभ और बारिश की संभावना बढ़ सकती है. एक सुझाव में कहा गया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते 2 मई से उत्तर पश्चिम भारत के प्रभावित होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को लेकर सरकार ने दिया ये बड़ा अपडेट
आईएमडी ने कहा कि 2 से 4 मई के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना है. जेनामणि ने कहा कि इस वजह से 3 और 4 मई के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी ने अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में, साथ ही अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में हीटवेव की स्थिति की जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी या मनमोहन सिंह? 8 सालों में किसने बनवाए ज्यादा केंद्रीय विद्यालय