कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) लगवाने के लिए 18 से 45 साल की आयु के लोगों को कोविन (CoWIN) वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना और वैक्सीनेशन के लिए समय लेना अनिवार्य होगा क्योंकि शुरुआत में वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति नहीं है. 45 से अधिक आयु के लोग टीकाकरण केन्द्र पर पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक भारी वृद्धि होने के चलते 18 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोगों को एक मई से वैक्सीन देने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने लिया बड़ा फैसला, PM केयर फंड से देश में बनेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

एक अधिकारी ने बताया, “सभी को टीके लगाने की शुरुआत होने के बाद टीकों की मांग में वृद्धि होने का अनुमान है. भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से 18 से 45 साल की आयु के लोगों के लिये कोविन ऐप पर पंजीकरण कराना और टीका लगवाने के लिये समय लेना अनिवार्य किया गया है. प्रारंभ में टीकाकरण केन्द्रों पर पंजीकरण कराने की अनुमति इसलिये नहीं होगी ताकि गहमागहमी न हो.”

वैक्सीन लेने वाले 18 से 45 साल की आयु के लोगों के लिए 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतू ऐप पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया और वैक्सीन लगवाने के लिए पेश किए जाने वाले दस्तावेज वही रहेंगे.

ये भी पढ़ें: 18-45 वर्षीय नागरिकों को फ्री में लगेगी वैक्सीन, महाराष्ट्र सरकार लिया बड़ा फैसला