दिल्ली में यमुना की सफाई पहले ही राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है. अब छठ आने पर फिर से इस पर सियासत शुरू हो गई है. छठ पूजा पर दिल्ली जल बोर्ड की ओर से यमुना की सफाई के लिए काम चल रहा है. वहीं, बीजेपी नेता भी छठ के मौके पर घाट का आवलोकन करने पहुंच रहे हैं. इस बीच यमुना सफाई पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा तो बदसलूकी पर उतर आए. प्रवेश वर्मा दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को अपशब्द कहा और जब अधिकारी ने सांसद को बताया वह अप्रूव केमिकल इस्तेमाल कर रहे हैं तो प्रवेश वर्मा ने अधिकारी से कहा ये केमिकल तेरे सर पर डाल दूं क्या?

यह भी पढ़ेंः Indian Railways ने कैंसिल की 100 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले ऐसे करें चेक

प्रवेश वर्मा दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारियों से 8 साल का लेखाजोखा मांग रहे हैं. यमुना की सफाई क्यों नहीं हुई इसका जवाब वह दिल्ली जलबोर्ड के डायरेक्टर ट्रिटमेंट क्वॉलिटी चेक अधिकारी से पूछ रहे हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि, प्रवेश वर्मा दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारी से किस तरह से बात कर रहे हैं. अधिकारी बार-बार कह रहा है कि, जिस केमिकल से सफाई कर रहे है वह यूएसएफडीए से अप्रूव है और NMCG (National Mission For Clean Ganga) से अप्रूव है. इसके बावजूद सांसद अधिकारी से कह रहे हैं ‘इस केमिकल को तेरे सर पर डाल दूं..’ लोग यहां डूबकी लगाएंगे तुम केमिकल से सफाई कर रहे हो. अधिकारी ने ये भी कहा कि, आपको कोई परेशानी है तो इसकी शिकायत कीजिए. इसके बाद सांसद और उग्र हो गए और अधिकारी को बेशर्म..घटिया तक कह दिया..

यह भी पढ़ेंः Twitter खरीदते ही Elon Musk का बड़ा एक्शन, CEO पराग अग्रवाल को निकाला

वहीं, एक वीडियो और समाने आया है जिसमें प्रवेश वर्मा एक शख्स से बहस कर रहे हैं. प्रवेश वर्मा अपनी पार्टी की बात कर रहे हैं. लेकिन वह शख्स कह रहा है हमें पार्टी से मतलब नहीं कोई भी पार्टी करे यमुना साफ होना चाहिए. उस शख्स ने कहा कि वह खुद यहां रोज यमुना की सफाई करता हैं. प्रवेश वर्मा द्वारा केमिकल पर सवाल उठाने पर शख्स पूछता है जब ये सर्टिफाइड होकर आया है तो आप किसी को क्यूं कुछ भी बोल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः AIIMS Delhi का बड़ा ऐलान, अब 24 घंटे सातों दिन मरीजों को मिलेगी ये जरूरी सुविधा

बहरहाल, प्रवेश वर्मा निश्चित रूप से छठ के अवसर पर केजरीवाल सरकार को यमुना के जरिए घेरने आए थे. लेकिन उनकी विवादित बोल ने उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया है. जलबोर्ड के अधिकारियों के साथ उनकी बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है.