पंकज त्रिपाठी एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. बिहार के पंकज त्रिपाठी ने कई फिल्मों में काम कर चुके हैं वहीं हाल ही में कई वेब सीरीज में धांसू एक्टिंग कर लोगों के बीच चर्चाओं में हैं. अपनी अलग पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी को चुनाव आयोग ने नेशनल आइकॉन बनाने का फैसला किया है. चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने सोमवार (3 अक्टूबर) को इसका ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें: उपचुनाव: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान, 6 नवंबर को गिनती

चुनाव आयोग लोगों को जागरुक करने और मतदान प्रतिशत में इजाफा करने के लिए मशहूर हस्तियों को नेशनल आइकॉन या ब्रांड एंबेसडर बनाता रहता है. साल 2014 में भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को गुजरात में होनेवाले चुनाव के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया था. हालांकि, एक बयान में उन्होंने खुद कहा था कि वह एक बार भी मतदान नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ेंः Indian Air Force में शामिल हुआ LCH ‘प्रचंड’, जानें 10 पॉइंट में इसकी खासियत

उन्होंने बताया कि क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रमों की वजह से वह अभी तक मतदान नहीं कर सके. लेकिन उन्होंने कहा था की वह आगे जरूर मतदान करने की कोशिश करेंगे.

वहीं, भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी भी चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं. हालांकि वह भी मैच में व्यवस्तता के कारण लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं कर पाए थे.

यह भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav Health Update: मुलायम सिंह यादव अभी भी CCU में भर्ती, मेदांता ने दी जानकारी

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 3 अक्टूबर को 6 राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की तारीख का ऐलान किया है. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी की गई. इन सभी छह राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान कराया जाएगा.वहीं, 6 नवंबर को मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित किये जाएंगे.

यह भी पढ़ें: UP: भदोही के एक दुर्गा पंडाल में लगी भीषण आग, 50 से ज्यादा लोग झुलसे

देश के जिन राज्यों में 3 नवंबर को मतदान होंगे उनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, ओडिशा और महाराष्ट्र शामिल हैं. बिहार के मोकामा और गोपालगंज सीट पर उपचुनाव होगा तो वहीं, हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे और उत्तर प्रदेश के गोला गोकरनाथ और ओडिशा में धामनगर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराए जाएंगे.