पद्म भूषण पंडित राजन मिश्र (Pandit Rajan Mishra) का कोविड-19 समस्याओं के बीच हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है. 70 वर्ष के दिग्गज शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्रा ने दिल्ली के सेंट स्टीफेन अस्पताल में आखिरी सांस ली. पंडित राजन मिश्रा के परिवार ने इस बात की जानकारी दी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मोदी ने ट्वीट किया, “शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है. बनारस घराने से जुड़े मिश्र जी का जाना कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं.”
पंडित राजन मिश्रा के बेटे रजनीश ने कहा कि वह पिछले तीन दिन से सेंट स्टीफन अस्पताल में भर्ती थे. रजनीश ने PTI से कहा, “मिश्रा का शाम करीब 6:30 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. हम वेंटिलेटर के लिए प्रयास कर रहे थे लेकिन किसी ने हमारी सहायता नहीं की. बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय ने मदद का हाथ बढ़ाया लेकिन तब तक राजन मिश्र का निधन हो चुका था.”
कौन हैं पंडित राजन मिश्रा?
पंडित राजन मिश्र भारत के दिग्गज शास्त्रीय गायक थे. राजन मिश्र को सन 2007 में भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था. राजन मिश्र का संबंध संगीत के बनारस घराने से था.
बनारस में संगीत सीखा और फिर राजन मिश्रा अपने भाई साजन मिश्रा के साथ 1977 में दिल्ली शिफ्ट हो गए थे. दोनों ने 1978 में श्रीलंका में अपना पहला परफॉरमेंस किया था. इसके बाद राजन और साजन बंधुओं ने दुनिया में घूम-घूम कर अपने संगीत का जादू बिखेरा. दोनों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने लिया बड़ा फैसला, PM केयर फंड से देश में बनेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट
ये भी पढ़ें: 18-45 वर्षीय नागरिकों को फ्री में लगेगी वैक्सीन, महाराष्ट्र सरकार लिया बड़ा फैसला