कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी से निपटने के लिए दिल्ली के सभी निजी कार्यालयों को बंद करने और वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी किया गया है. दिल्ली में आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (डीडीएमए) के आदेश में कहा गया है कि केवल आवश्यक सेवाओं वाले कार्यालयों को ही छूट दी जाएगी.
डीडीएमए अपने संशोधित दिशानिर्देशों में कहा, “दिल्ली में सिर्फ छूट की श्रेणी में आने वाले लोगों को छोड़ कर सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे. वर्क फ्रॉम होम का पालन किया जाएगा. सभी रेस्तरां और बार बंद रहेंगे, टेकअवे की अनुमति.”
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 19 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आये थे. वहीं, 14,076 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. यहां 17 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में संक्रमण दर 25 प्रतिशत तक पहुंच गई है. पूरे देश में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में कोरोना के 69,959 मरीज रिकवर हुए हैं और 277 की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 1,68,063 नए मामले सामने आए, एक्टिव केस की संख्या 8 लाख के पार
नए नियम से छूट पाने वालों में निजी बैंक, आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले कार्यालय, बीमा कंपनियां, फार्मा कंपनियां, माइक्रोफाइनेंस कंपनियां, वकीलों के कार्यालय और कूरियर सेवाएं शामिल हैं.
इससे एक दिन पहले कल, दिल्ली ने रेस्तरां और बार बंद कर दिए और कहा कि केवल टेकअवे और होम डिलीवरी की अनुमति होगी.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि शहर में मामले ‘एक या दो दिनों में, निश्चित रूप से इस सप्ताह’ चरम पर होने की संभावना है, और उसके बाद तीसरी लहर में संक्रमण कम होना शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में 33 हजार, दिल्ली और बंगाल में 19 हजार कोरोना के नए मामले, देखें अन्य राज्यों में कितने आए केस