New Year 2022 Vastu Tips: नया साल 2022 आने में 1 महीने के करीब का समय बाकी रह गया हैं. ऐसे में लोग यह उम्मीद लगाकर बैठे है कि नया साल उन्हें खूब तरक्की और सुख समृद्धि देगा. नए साल में तरक्की और पैसा कमाने के लिए लोग कई वास्तु उपायों को भी अपनाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नया साल शुरू होने से पहले अगर घर में कुछ चीजों को लाया जाए तो उनसे खूब तरक्की और खुशहाली आती हैं. चलिए जानते हैं कि नए साल पर किन चीजों को घर पर लाने से आपको तरक्की और खुशहाली मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः Plant Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर के लिए बेस्ट हैं ये 5 पौधे

1. ठोस चांदी का हाथी

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, अगर आप नया साल शुरू होने से पहले घर पर ठोस चांदी के हाथी को ले आते है तो इससे आपको अनेक चमत्कारी फायदे देखने को मिलेंगे. व्यक्ति के व्यापार व नौकरी में उन्नति देखने को मिलेगी व घर में सुख शांति भी बनी रहेगी.

यह भी पढ़ेंः क्या आप भी बाथरूम में रखते हैं ये चीजें? भूलकर भी न करें ऐसी गलती

2. धातु का कछुआ

आपको अपने घर पर अच्छी धातु से बना हुआ कछुआ अवश्य लाना चाहिए. इसको घर पर लगाने से आपकी सारी परेशानियां चली जाएंगी व घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी. कुछ लोग मिट्टी, लकड़ी का छोटा सा कछुआ लाकर घर पर रख देते हैं. यह शुभ नहीं होता. शास्त्रों के अनुसार, अच्छी धातु से बना कछुआ ही घर पर रखना चाहिए व उसे घर की उत्तर दिशा में रखने से अधिक फायदे होंगे.

यह भी पढ़ेंः सुबह उठते ही भूलकर भी नहीं देखें ये चीजें, पूरा दिन हो सकता है प्रभावित

3. लाफिंग बुद्धा

नए साल के शुभ अवसर पर आप लाफिंग बुद्धा को अपने घर लेकर आ सकते हैं. अगर आप इसे उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रखेंगे तो यह आपके जीवन में खूब धन और सुख समृद्धि लाएगा.

यह भी पढ़ेंः भविष्य में होने वाली अनहोनी का संकेत देता है तुलसी का पौधा! बचने के उपाय भी जानें

4. स्वास्तिक का चित्र

पुराणों में स्वास्तिक को मां लक्ष्मी और गणपति का प्रतीक माना गया हैं. ऐसा कहा जाता है कि घर में स्वास्तिक का चित्र रखने से हर मनोकामना पूरी होती हैं. स्वास्तिक शब्द संस्कृत के ‘सु’ और ‘अस्ति’ से मिलकर बना है जिसका मतलब होता है ‘शुभ’. घर पर स्वास्तिक का चित्र रखने से परिवार, धन, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा पा लेता हैं.

यह भी पढ़ेंः तुलसी का पौधा भूलकर भी नहीं रखें इन जगहों पर, बढ़ सकती है समस्या

5. मोर पंख

मोर पंख को बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता हैं. ऐसा कहा जाता है कि मोर पंख रखने से फूटी हुई किस्मत खुल जाती है व रुकावटों को भी दूर करने में यह कारगर हैं. परंतु एक बात का ध्यान रखें कि मोर पंख का गुच्छा नहीं, सिर्फ 1 से 3 मोर पंख ही घर पर रखें.

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारियों की पुष्टि Opoyi नहीं करता हैं, इन बातों पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञों से अवश्य सलाह लें.)

यह भी पढ़ेंः कहीं आपके घर में लगे पौधे बीमार तो नहीं? इन संकेतों से जानें अपने प्लांट्स की हेल्थ