बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में विस्तार किया, जिसके बाद कई दिग्गज नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वहीं कई युवा चेहरों को मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है. इस कदम से भारतीय जनता पार्टी अपने भविष्य को मजबूत करना चाहती है. 

ये भी पढ़ें: नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के पुराने ट्वीट वायरल, हर कोई ले रहा है मजे

अगर मोदी कैबिनेट की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट से तुलना करें, तो अब कुछ ही ऐसे नेता बचे हैं जिन्होने अभी भी अपनी जगह मंत्रिमंडल में बना रखी है, उन्हीं में से एक हैं तत्कालिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. वाजपेयी सरकार में राजनाथ को कृषि मंत्रालय सौंपा गया था. वहीं मोदी सरकार में उनकी भूमिका काफी अधिक रही है. साल 2014 में चुने गए पहले मंत्रिमंडल में राजनाथ को गृह मंत्री और दूसरे कैबिनेट में रक्षा मंत्री जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए गए. 

ये भी पढ़ें: कौन हैं अश्विनी वैष्णव? देश के नए रेल और आईटी मंत्री

वाजपेयी मंत्रिमंडल के यह नेता अभी भी मोदी कैबिनेट का हिस्सा 

मोदी मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजनाथ सिंह ते साथ-साथ मुख्तार अब्बास नकवी, श्रीपद नाइक और प्रह्लाद सिंह पटेल कुछ वह मंत्री है जो अटल सरकार और मोदी सरकार दोनों सरकारों में मंत्री रहे हैं. मुख्तार अब्बास नकवी को 1998 में बनी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में राज्य मंत्री बनाया गया था, जबकि श्रीपद नाइक, प्रहलाद सिंह पटेल वाजपेयी सरकार के अंतिम कार्यकाल में मंत्रिमंडल का हिस्सा थे. 

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह के पास कौन-कौन से मंत्रालय हैं?

मोदी सरकार के 7 सालों में यह सदस्य हुए मंत्रिमंडल से बाहर 

बीते दिन हुए मंत्रिमंडल के विस्तार में रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, संतोष गंगवार ने इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही ऐसे कई नेता है, जो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे थे और मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल में मंत्री पद तो नसीब हुआ लेकिन अब मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं हैं. 

मेनका गांधी, उमा भारती, सुरेश प्रभु, राजीव प्रताप रुडी, विजय गोयल, अनंत गीते जैसे नेता वाजपेयी और मोदी दोनों मंत्रिमंडल का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन अब इनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. 

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, रामविलास पासवान, अनंत कुमार भी दोनों मंत्रिमंडल का हिस्सा थे लेकिन इन नेताओं का निधन हो चुका है. 

इसके साथ ही लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा, जसवंत सिंह, अरुण शौरी ऐसे दिग्गज हैं. जो एक समय बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं में से एक हुआ करते थे लेकिन मोदी कैबिनेट में इन्हें कोई जगह नहीं मिली. 

यह भी पढ़ेंः LJP कोटे से पशुपति पारस ने ली मंत्री पद की शपथ, चिराग पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट

यह भी पढ़ेंः क्या है सहकारिता मंत्रालय? गृह मंत्री अमित शाह करेंगे निगरानी