कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रद्रेश के उन्नाव में दो लड़कियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने और एक लड़की के बेसुध पाए जाने की घटना को ‘‘दिल दहला देने वाली’’ करार दिया और कहा कि तीसरी लड़की को उपचार के लिए दिल्ली पहुंचाया जाए. हालांकि, यूपी पुलिस ने युवती को कानपुर इलाज के लिए शिफ्ट किया है.
UP ADG(कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, उन्नाव में 3 बच्चियों के बेहोश होने की सूचना मिली, 2 बच्चियों की मौत हो गई, एक बच्ची को कानपुर शिफ्ट किया है. बच्चियों के पोस्टमार्टम से जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उस पर आगे कार्रवाई करेंगे. अभी परिजन जो बता रहे हैं हम उस पर कार्रवाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पूरे देश में किसान कर रहे हैं ‘रेल रोको’ अभियान, कई मेट्रो स्टेशन बंद, बिहार-जम्मू में भी समर्थन
वहीं प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘उन्नाव की घटना दिल दहला देने वाली है. लड़कियों के परिवार की बात सुनना एवं तीसरी बच्ची को तुरंत अच्छा इलाज मिलना जांच – पड़ताल एवं न्याय की प्रक्रिया के लिए बेहद जरूरी है.’’
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘खबरों के अनुसार पीड़ित परिवार को नजरबंद कर दिया गया है. यह न्याय के कार्य में बाधा डालने वाला काम है. आखिर परिवार को नजरबंद करके सरकार को क्या हासिल होगा ?’’
प्रियंका ने कहा, ‘‘उप्र सरकार से निवेदन है कि परिवार की पूरी बात सुनें एवं त्वरित प्रभाव से तीसरी बच्ची को इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया जाए.’’
गौरतलब है कि उन्नाव जिले के असोहा इलाके के बबुरहा गांव के बाहर बुधवार को दलित समुदाय की तीन लड़कियां बेसुध मिलीं. अस्पताल ले जाने पर उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि बबुरहा गांव में एक ही परिवार की 15,14 और 16 साल की तीन लड़कियां अपराह्न करीब तीन बजे जानवरों के लिए चारा लेने घर से निकली थीं. देर शाम तक वापस ना आने पर परिजनों ने उनकी तलाश की तो वे तीनों गांव के बाहर खेत में बेसुध पड़ी मिलीं. वे एक दुपट्टे से बंधी हुई थीं.
उन्होंने कहा कि दो लड़कियों की मौत हो गई और तीसरी लड़की को गंभीर हालत में उन्नाव जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः पुणे में युवा क्रिकेटर बाबू नलावड़े की पिच पर ही हार्ट अटैक से मौत, मैदान में कई खिलाड़ियों की हुई है मौत