उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. अब 10 मार्च को रिजल्ट जारी किए जाएंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. ईवीएम (EVM) में सभी प्रत्याशियों की किस्मत बंद हो चुकी है. हालांकि, ईवीएम को लेकर उत्तर प्रदेश में खुब बवाल हुआ जब एक वीडियो सामने आया और दावा किया गया कि, ईवीएम के साथ धांधली की जा रही है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.

दरअसल, कथित रूप से वाराणसी में ईवीएम की चोरी का एक वीडियो सामने आया. जिसके बाद सियासी हलचल मच गई. अखिलेश यादव ने ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि, क्या वजह है कि बिना सुरक्षा के EVM मशीनों को ले जाया जा रहा है. बिना प्रत्याशी के जानकारी के आप EVM के एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः पंजाब में हरीश रावत को पूरा भरोसा, सरकार बनाने के लिए कही ये बात

हालांकि, वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ईवीएम की सच्चाई बताई है. उन्होंने कहा, कल वाराणसी के काउंटिंग कर्मचारियों की एक कॉलेज में ट्रेनिंग है. उसके लिए 20 EVM मशीनें ले जाई जा रही थी. उसे एक छोटी गाड़ी में सवार कुछ लोगों द्वारा रोका गया. उन लोगों में यह भ्रम हुआ कि कहीं ये वो EVM मशीनें तो नहीं हैं. बाद में यहां भीड़ हो गई थी. सभी अधिकारियों ने उन्हें समाझाया. अब सभी पार्टियों के प्रत्याशियों और अध्यक्षों को बलुाया गया है कि आप सभी स्पष्ट कर लीजिए कि जो EVM ले जाई जा रही थी वह सभी ट्रेनिंग के लिए थी.

यह भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर केंद्रीय मंत्री ने बात की साफ, राहुल ने कसा तंज

वहीं, उन्होंने कहा कि, ये EVM और वो EVM आपस में एक दूसरे से जुडे हुए नहीं है. सभी चीज़ें स्पष्ट कराई जा रही है. हमने अब निर्णय लिया है कि कल जो कर्मचारियों की काउंटिंग ट्रेनिंग है, उसे बिना EVM के ही करवा दी जाएगी.

बता दें, अखिलेश यादव ने EVM की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, क्या वजह है कि बिना सुरक्षा के EVM मशीनों को ले जाया जा रहा है. बिना प्रत्याशी के जानकारी के आप EVM के एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा सकते हैं. आखिर सुरक्षाबलों के साथ EVM मीशनों क्यों नहीं जा रही थी. EVM मशीनें पकड़ी गई हैं. अब अधिकारी कोई ना कोई बहाना बनाएंगे कि हम EVM को इस वजह से ले जा रहे थे. बरेली में कचड़े की गाड़ी में EVM मशीनें पकड़ी गई.

यह भी पढ़ेंः UP Exit Poll Results 2022: फिर से आ गए योगी जी! जानें एग्जिट पोल के नतीजे

अखिलेश ने इसके साथ ही कहा, कल जो एग्जिट पोल के नतीजें आए हैं, उससे ये लोग यह सोच बनाना चाहते हैं कि भाजपा जीत रही है, जिससे वे अगर चोरी भी करे तो वह भी पता ना लगे कि चोरी हुई है. यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है.

सपा प्रत्याशियों को EVM पर नजर बनाए रखने की बात कहते हुए अखिलेश ने कहा, उत्तर प्रदेश का चुनाव लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है. इसके बाद लोगों को क्रांति करनी होगी तभी बदलाव आएगा. मैं अपनी पार्टी के लोगों से कहूंगा कि जहां पर मशीनें रखी गई हैं, वहां पर जब तक काउंटिंग ना हो जाए तब तक वहां किसी का आना जाना ना हो और उसपर नज़र बनाए रखें.