देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लहगे हैं. ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस कई राज्यों से आए हैं. आंध्र प्रदेश में यहां का पहला ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज मिला. वहीं चंडीगढ़ और कर्नाटक में भी ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं. भारत में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से आए हैं. नागपुर में ओमिक्रॉन से संक्रमिक एक 40 साल का शख्स मिला है. नागपुर में आए मामले के बाद अब तक राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमित मामलों की कुल संख्या 18 हो गई है. इनमें से 7 लोगों को शुक्रवार को ही ठीक होने के बाद डिसचार्ज कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: ‘मैं हिंदू हूं, लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं’, राहुल गांधी ने महात्मा गांधी और गोडसे के सहारे मोदी को घेरा

आंध्र प्रदेश का मरीज आयरलैंड जबकि चंडीगढ़ का मरीज इटली से भारत आया है. वहीं कर्नाटक में दक्षिण अफ्रीका से आया 34 वर्षीय शख्स इस वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है. आंध्र प्रदेश में रविवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया. यहां आयरलैंड से आया 34 वर्षीय शख्स इस वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है. अभी तक यहां पर आने वाले कुल 15 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी का स्वाब सैंपल जीनोम टेस्टिंग के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: Hypertension में लापरवाही पड़ सकती है भारी, जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके

इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हैं या नहीं. वहीं कर्नाटक में दक्षिण अफ्रीका से आया युवक इस वैरिएंट से संक्रमित मिला है. इस शख्स को आइसोलेट करके उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं उसके पांच प्राइमरी और 15 सेकंडरी कांटैक्ट्स को ट्रैस किया जा रहा है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर के ने बताया कि इनका सैंपल भी टेस्टिंग के लिए भेजा गया है.