दुनिया में बहुत सारी चीजें ऐसी होती हैं जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा. दुनिया में बहुत सारी ऐसी जगहें भी हैं जो अजब-गजब किस्सों से भरी हुई हैं और हर किसी का अपना किस्सा होता है. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि इस दुनिया में ऐसे सैकड़ों खूबसूरत कस्बे और शहर हैं जहां पर खूबसूरती तो बहुत है लेकिन वहां एक भी इंसान नहीं रहता है. ये सुनकर आप हैरान हो गए होंगे लेकिन यही सच है. इनकी लोकेशन और नेचुरल ब्यूटी के अलावा इन शहरों में कोई नहीं रहता है और ये शहर वीरान क्यों हैं चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: ATM का पिन कभी 6 अंकों का होता था, फिर कैसे हुए 4 नंबर? वजह आपको हैरान कर देगी

क्यों वीरान हैं दुनिया के ये शहर?

जापान का हाशिमा आइलैंड

साल 1887 से लेकर 1974 तक इस आइसलैंड में खनन होता था. प्राकृतिक संपदा खत्म होने के बाद ये खूबसूरत शहर वीरान सा हो गया. हाल ही के कुछ सालों में यह पर्यटन स्थल बन गया है. हाशिमा का अतीत कुछ ऐसा है कि इस इलाके को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एक कैंप के रूप में उपयोग में लाया गया था और यहां पर एक हजार से ज्यादा कोरियाई और चीनी नागरिकों को कैद करके मार दिया गया था.

स्पेन का बेल्सी विलेज

स्पेन के गृहयुद्ध के समय रिपब्लिकन और फासीवादी ताकतों के बीट बेल्सी विलेज साल 1937 में अगस्त-सितंबर में एक हफ्ते की घेराबंदी का केंद्र था. साल 1939 में बनाया गया था और ये गांव युद्ध के चलते पूरी तरह से उजड़ गया. आज स्पेन के टूरिज्म में इस इलाके का अहम किरदार रहा है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways के कुछ अजब-गजब स्टेशन, नाम सुनकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

कैलिफोर्निया का बोडी

अमेरिका के बोडी की आबादी साल 1870 के दशक के अंत में 10 हजार थी. यहां पर सोने की खदानें थीं और यह इलाका बहुत समृद्ध और खुशहाल था. मगर बोडी की चमक 20वीं शताब्दी में फीकी पड़ी और 1920 में इसकी आबादी घटकर 120 रह गई थी.

इटली का क्रैको

साल 1960 में सीवेज की एक समस्या और पानी की कमी के कारण भूस्खलन की घटनीओं के बाद लोगों ने इटली के क्रैको में रहा छोड़ दिया था. साल 1980 आते-आते यह शहर पूरी तरह से वीरान हो गया था. इटली से सुदूर दक्षिण में स्थित क्रैको शहर में अब कोई नहीं रहता है.

फ्रांस का ओएसजी

10 जून, 1944 को द्वितीय युद्ध की भयावहता का शिकार हुआ और फ्रांस के ओएसजी में नरसंहार भी हुआ था. उस दौरान यहां अधिकांश आबादी मर गई और साल 1999 में .यह टूरिस्ट स्पॉट बन गया लेकिन यहां कोई रहता नहीं है.

यह भी पढ़ें: रोते समय आंखों से आंसू क्यों निकलते हैं? 90% लोगों को इसका जवाब नहीं पता होगा