आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और TDP संस्थापक एनटी रामाराव (NT Rama Rao) की बेटी उमा माहेश्वरी (Uma Maheshwari) का शव उनके हैदराबाद स्थित घर में फंदे से लटका मिला. पुलिस ने खुदकुशी की आशंका जताई है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने CRPC की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया. हालांकि अब तक यह साफ नहीं है कि यह आत्महत्या है या नहीं? फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Sushila Devi Likmabam?

परिवार के सदस्य उनके आवास पर पहुंचे

पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता दग्गुबाती पुरंदेश्वरी और नारा भुवनेश्वरी उनकी बहनें हैं. नारा भुवनेश्वरी तेदेपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की पत्नी हैं. चंद्रबाबू नायडू, उनके बेटे नारा लोकेश और परिवार के अन्य सदस्य माहेश्वरी के आवास पर पहुंचे हैं. उमा माहेश्वरी के भाई एन बालकृष्ण, जो एक टॉलीवुड अभिनेता और टीडीपी विधायक हैं, और साथ ही विदेश में रहने वाले परिवार के अन्य सदस्यों को उमा माहेश्वरी के निधन के बारे में सूचित किया गया है.