अगर आपको LPG का नया कनेक्शन लेना है तो डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे. इसके लिए आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल देनी होगी जिसके बाद आपको आसानी से एलपीजी न्यू कनेक्शन मिल जाएगा. इंडियन ऑयल लिमिटेड ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है कि अगर व्यक्ति को नया कनेक्शन लेना है तो 8454955555 पर मिस्ड कॉल देनी होगी, इसके बाद कंपनी खुद आपके संपर्क करेगी. फिर आपको एड्रेस प्रूफ और आधार कार्ड दिखाना होगा और आपको नया गैस कनेक्शन आसानी से मिलेगा.

यह भी पढ़ें: डीजल की कीमतों में इजाफा, क्या अब 1 अक्टूबर को बढ़ेंगे LPG के दाम?

पुराने कनेक्शन पर मिलेगा LPG New Connection?

आईओसीएल के मुताबिक, इसी नंबर के जरिए गैस रिफिल भी आप करा सकते हैं. इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा. अगर आपके परिवार में किसी के पास किसी भी कंपनी का गैस कनेक्शन है तो उसी एड्रेस पर आपको नया कनेक्शन मिल जाएगा. आईओसी के चेयरमैन ने अगस्त, 2021 बताया था कि मिस्ड कॉल देकर सिलेंडर भरवाने और नया कनेक्शन लेने की सुविधा शुरू हो गई थी. कंपनी ने ऐसा भी कहा कि देशळ के किसी भी कोने में रहने वाले को ये सुविधा मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: नया ड्राइविंग लाइसेंस अब RTO के अलावा भी बन सकता है, जानें क्या है नई सुविधा?

इस तरह बुक करें LPG Cylender

1. 8454955555 पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से एक मिस्टड कॉल करें.

2. भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए एलपीजी सिलेंडर आप रिफिल करा सकते हैं.

3. इंडियन ऑयल के मोबाइल एप्लीकेसन या https://cx.indianoil.in भी बुकिंग जल्दी हो जाती है.

4. कस्टमर्स 7588888824 पर आप WhatsApp के जरिए भी सिलेंडर भरवा सकते हैं.

5. 7718955555 पर SMS या IVRS के जरिए भी बुकिंग हो सकती है.

6. इसके अलावा अब Amazon या Paytm के जरिए भी सिलेंडर भरवाया जाता है.

यह भी पढ़ेंः अक्टूबर में बैंक छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही जाए, 21 दिन रहेंगे बंद