दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और केरल की ट्वेंटी-20 पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा की. उन्होंने इस गठबंधन को पिपल्स वेलफेयर अलायंस (PWA) पार्टी का नाम दिया.

यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में टूटे सभी रिकॉर्ड, 49 डिग्री तापमान हुआ दर्ज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोच्चि में एक इवेंट के दौरान इस बड़े फैसले की घोषणा की.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘अब केरल में चार गठबंधन होंगे. एलडीएफ, यूडीएफ, एनडीए और हमारे गठबंधन का नाम है पिपल्स वेलफेयर अलायंस.’

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए राहत भरी खबर, अब इस तारीख तक गेहूं खरीदेगी केंद्र सरकार

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘इनवर्टर, जनरेटर की दुकानें दिल्ली में बंद हो चुकी है क्योंकि अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और फ्री बिजली आती है. क्या केरल के लोगों को भी मुफ्त बिजली नहीं चाहिए?.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘हमें राजनीति करनी नहीं आती है. हमें भ्रष्टाचार करना नहीं आता, हमें दंगा करना नहीं आता. अगर आपको राजनीति, दंगे, भ्रष्टाचार चाहिए तो इनके पास चले जाओ. अगर आपको स्कूल, अस्पताल, तरक्की चाहिए तो हमारे पास आ जाओ.’

यह भी पढ़ें: Thomas Cup बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने पर पीएम सहित इन सेलेब्स ने दी बधाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि ये नया गठबंधन भविष्य में केरल में सरकार जरूर बनाएगा. 10 साल पहले किसी को भी आम आदमी पार्टी और मेरे बारे में नहीं पता था, लेकिन हमने दिल्ली में सरकार बनाई और फिर बाद में हमने पंजाब में भी सरकार बनाई. इसी तरह आम आदमी पार्टी केरल में भी सरकार बनाएगी. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने ट्वेंटी-20 पार्टी के मुख्य समन्वयक साबू एम थॉमस के कामों की जमकर तारीफ की भी की.

कोच्चि में इवेंट में जाने से पहले अरविंद केजरीवाल खाद्य सुरक्षा मॉल में भी गए थे. उन्होंने वहां का अनुभव शेयर करते हुए कहा कि ‘मैंने खाद्य सुरक्षा मॉल का दौरा किया. ये एक बहुत अच्छी अवधारणा है. खासकर महंगाई के इन दिनों में जब लोग चीजों की उच्च कीमतों की वजह से पीड़ित हैं. मैंने लोगों से बात की और वह खुश हैं.’

यह भी पढ़ें: मुंडका अग्निकांड का बिल्डिंग मालिक गिरफ्तार, हादसे के बाद से था गायब