उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) के भगोड़े नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi ) को मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार किया गया. श्रीकांत त्यागी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुए था, जिसमें वह ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में अवैध निर्माण पर आपत्ति जा रही एक महिला से अभद्रता करते देखे गए थे. बता दें कि त्यागी  से फरार था और यूपी पुलिस ने घटना के 3 दिन बाद उसे गिरफ्तार किया है. यूपी पुलिस ने उसपर 25,000 रुपये का इनाम भी रखा था.

नोएडा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, “त्यागी के तीन सहयोगियों को भी उनके साथ गिरफ्तार किया गया है.”

यह भी पढ़ें: कौन है श्रीकांत त्यागी? महिला से क्या कहा था

अधिकारियों ने बताया कि त्यागी की गिरफ्तारी से पहले उनकी पत्नी को नोएडा फेज 2 थाने में दर्ज मामले में मंगलवार सुबह एक बार फिर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.

श्रीकांत त्यागी शुक्रवार शाम से फरार थे. उन्होंने सोमवार को गौतम बौद्ध नगर जिले की एक अदालत में आत्मसमर्पण से संबंधित प्रक्रियाओं के लिए याचिका दायर की थी. मामले की सुनवाई 10 अगस्त के लिए सूचीबद्ध की गई है. नोएडा पुलिस ने उसे फरार घोषित कर दिया था और उनकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी. इसके बाद त्यागी ने याचिका दायर की थी. 

यह भी पढ़ें: 2020 से जेडीयू को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, बैठक में बोले नीतीश

शुक्रवार की रात से गायब होने से पहले श्रीकांत त्यागी दावा कर रहा था कि वह बीजेपी के किसान मोर्चा का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य है और युवा समिति का राष्ट्रीय समन्वयक है. हालांकि, राज्य और केंद्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने उनके साथ किसी भी संबंध से इनकार किया है.

विपक्ष ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर हमला भी बोला. श्रीकांत त्यागी की बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ तस्वीरें भी सामने आई थीं. 

श्रीकांत त्यागी पर क्या आरोप है

श्रीकांत त्यागी पर आरोप लगाया गया है उसने नोएडा की Omaxe सोसाइटी में बने पार्क पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया है. इसे लेकर सोसाइटी के निवासी आए दिन शिकायत करते रहते हैं. इसके अलावा त्यागी को 15 दिन के अंदर अवैध कब्जा हटाने का नोटिस भी मिल चुका है. घटना वाले दिन भी उन्होंने यहां 20 से ज्यादा पेड़ लगाए और जब इस पर सवाल किया गया तो श्रीकांत त्यागी ने कहा कि ये मेरी प्रॉपर्टी है.

वहीं, जब सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने उनके इस तरह पार्क में पेड़ लगाने और उसपर अवैध तरीके से कब्जा करने की कोशिश पर विरोध जताया तो त्यागी ने उनके साथ बदतमीजी की. बीजेपी नेता ने महिला को अपशब्द कहे. साथ ही उनके साथ हाथापाई की भी कोशिश की. वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर सुना और देखा जा सकता है कि उक्त व्यक्ति ने कितनी अभद्रता और बदतमीजी के साथ महिला के साथ व्यवहार किया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा क्या है? जानें ताजा समीकरण

कौन है श्रीकांत त्यागी

श्रीकांत त्यागी की ट्विटर बायो के मुताबिक, वह बीजेपी किसान मोर्चा का सदस्य है और बीजेपी युवा किसान समिति का नेशनल कॉर्डिनेटर है. वहीं, ट्विटर के कवर इमेज में श्रीकांत ने पीएम मोदी, सीएम योगी और जेपी नड्डा और बीजेपी वाली पोस्टर लगाई है.  हालांकि, बीजेपी ने इन सभी दावों से इनकार किया है.

लेकिन सोशल मीडिया पर श्रीकांत त्यागी की फोटो वायरल हो रही है. जिसमें वह बड़े-बड़े नेताओं और मंत्रियों के साथ दिख रहे हैं.