नोबेल शांति पुरस्कार 2021 फिलीपींस की पत्रकार मारिया रसा (Maria Ressa) और रूस के दिमित्री मुरातोव (Dmitry Muratov) को संयुक्त रूप से दिया गया है. दोनों को अपने-अपने देश में ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए’ उनके प्रयासों को देखते हुए इस पुरस्कार से नवाजा गया है.

विजेता मारिया एंजेलिता रसा एक फिलिपिनो-अमेरिकी पत्रकार और लेखक हैं, वह रैपलर (Rappler) की सह-संस्थापक और सीईओ हैं. उन्होंने सीएनएन के लिए दक्षिण पूर्व एशिया में एक प्रमुख खोजी रिपोर्टर के रूप में लगभग दो दशकों तक काम किया है, जबकि अन्य पुरस्कार विजेता दिमित्री आंद्रेयेविच मुरातोव एक रूसी पत्रकार और रूसी समाचार पत्र नोवाया गजेटा के प्रधान संपादक हैं.

विजेताओं को 329 उम्मीदवारों में से चुना गया था, ये नोबेल पुरस्कार के 126 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की संख्या है.

यह भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा मामले में SC ने योगी सरकार को लगाई फटकार, कहा- हम जांच से संतुष्ट नहीं

लोकप्रिय उम्मीदवारों में जलवायु प्रचारक ग्रेटा थनबर्ग, बेलारूस के विपक्ष के नेता एलेस बियालियात्स्की, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवलनी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न थीं. 

नोबेल पुरस्कार में एक डिप्लोमा, एक स्वर्ण पदक और 10 मिलियन क्रोनर (980,000 यूरो, $1.1 मिलियन) का चेक शामिल होता है. नोबेल पुरस्कार देने की परंपरा 1986 में पुरस्कार निर्माता अल्फ्रेड नोबेल की याद में शुरू हुई थी. शांति पुरस्कार नॉर्वे की राजधानी में दिया जाने वाला एकमात्र नोबेल है.

यह भी पढ़ें: अंशु मलिक ने वो किया, जो उनसे पहले कोई भारतीय महिला रेसलर नहीं कर सकी थी