बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है. नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से हटाने की अनुशंसा कर दी थी. जिसका राज्यपाल ने अनुमोदन कर दिया. वहीं, मुकेश सहनी ने नीतीश मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ेंः AAP नेता राघव चड्ढा का दिखा नया अवतार, वीडियो देख सभी रह गए दंग

मुकेश सहनी ने अपने सोशल पोस्ट में लिखा, 16 महीने के मंत्री कार्यकाल में राज्य की 13 करोड़ जनता की सेवा करने की कोशिश की. हर जाति-धर्म के लोगों के लिए काम किया. बिहार के भविष्य के लिए पशुपालन एवं मत्स्य के क्षेत्र में कुछ निर्णायक कार्य को गति प्रदान किया. मुकेश सहनी ने अपने फेसबुक पोस्ट में बिहार की जनता, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दलों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति मंत्री बनाए जाने के लिए आभार भी व्यक्त किया है.

सहनी ने ये भी कहा, निषाद समाज को एससी-एसटी वर्ग में शामिल कर आरक्षण दिए जाने, अति पिछड़ा समाज का आरक्षण 15 फीसदी बढ़ाए जाने और बिहार, बिहारियों के सम्मान की लड़ाई के लिए समर्पित हूं.

यह भी पढ़ेंः क्या मायावती बनेंगी देश की अगली राष्ट्रपति? बसपा प्रमुख ने दिया ये जवाब

आपको बता दें, मुकेश सहनी ने एनडीए के प्रमुख घटक दल बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. लेकिन मुकेश सहनी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

यूपी चुनाव में बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारने से बिहार में बीजेपी नेता नाराज हो गए थे. इसके बाद उनके मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग होने लगी. वहीं, वीआईपी पार्टी के तीन विधायक जो अब बीजेपी में शामिल हो गए है. ऐसे में मुकेश सहनी को पूरी तरह से बिखड़ गए और उनकी पार्टी में अब एक भी विधायक नहीं रहे. मुकेश सहनी वर्तमान में विधान परिषद के सदस्य हैं.

यह भी पढ़ेंः बिहार के CM नीतीश कुमार को घूंसा मारने की कोशिश, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक