बिहार में जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने सियासी हलचल मचा दिया है. नीतीश कुमार ने एनडीए से गठबंधन तोड़कर बिहार के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, महागठबंधन से गठजोड़ कर नई सरकार बनाने का दावा किया है. उनके दावे के बाद राज्यपाल ने महागठबंधन को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित कर दिया है. 10 अगस्त 2022 को नीतीश कुमार बिहार के सीएम के रूप में 8वीं बार शपथ लेंगे. वह 10 अगस्त को दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं तेजस्वी यादव भी डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे. वह दूसरी बार बिहार के डिप्टी सीएम बन रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी की सोच से परे निकले नीतीश कुमार! शह होने से पहले दे दी मात

आपको बता दें, नीतीश कुमार पिछले 22 सालों में बतौर मुख्यमंत्री 8वीं बार शपथ लेंगे. नीतीश कुमार पहली बार बिहार के सीएम साल 2000 में बने थे. लेकिन उस वक्त वह महज 7 दिन के लिए सीएम बने थे. वह उस वक्त बहुमत नहीं जुटा पाए थे और उनकी सरकार गिर गई थी. लेकिन इसके बाद वह 2005 में दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. उन्होंने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया. इसके बाद जनता ने उन्हें फिर मौका दिया और वह साल 2010 में तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं नीतीश कुमार?

हालांकि, 2014 लोकसभा चुनाव से पहले ही साल 2013 में बीजेपी से गठबंधन टूट गया और इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. जिसमें उन्होंने जीतनराम मांझी को सीम बनाया था. हालांकि, मांझी से रिश्ते खराब हो गए और उन्हें सीएम पद छोड़ना पड़ा और नीतीश कुमार एक बार फिर चौथी बार सीएम पद की शपथ ली. वहीं, साल 2015 में महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने में सफल रहे और पांचवी बार सीएम पद की शपथ ली.

यह भी पढ़ेंः गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी बोली- ‘नीतीश कुमार ने धोखा दिया हम सबक सिखाएंगे’

हालांकि, 17 महीने बाद महागठबंधन से नाता टूटा और वह सरकार से इस्तीफा दे कर बीजेपी के साथ फिर से सरकार बनाई और छठी बार सीएम पद की शपथ ली. वहीं, साल 2020 में बीजेपी के साथ चुनाव लड़े और जीतकर एक बार फिर सांतवीं बार सीएम पद की शपथ ली. अब फिर बीजेपी से नाता टूट गया है और वह फिर से महागठबंधन के साथ सरकार बना रहे हैं और वह आठवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे.

नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ 164 विधायकों के समर्थन का दावा पेश किया है. इस 164 विधायकों में सात पार्टियों का उन्हें समर्थन प्राप्त है.