कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता दिख रहा है. कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट का संक्रमण तेजी से फैलते देख मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार रात से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. नाइट कर्फ्यू रात के 11 बजे लेकर सुबह के 5 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान लोग जरूरी काम से ही घर से बाहर निकल सकेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस बारे में ऐलान किया है.

जनता के नाम संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को रात्रिकालीन कफ्र्यू की घोषषणा करते हुए कहा कि फिलहाल स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे, पर शारीरिक दूरी का क़़डाई से पालन करना होगा. उन्होंने यह भी बताया कि गुरवार को कोरोना के 30 नए प्रकरण सामने आए हैं.

यह भी पढ़ेंः देश में बढ़ता जा रहा है Omicron का खतरा, कर्नाटक में 12 और केरल में 5 नए केस सामने आए

उन्होंने कहा, इंदौर-भोपाल में कोरोना संक्रमण के साप्ताहिक मामले नवंबर की तुलना में तीन गुना हो गए हैं. नए वैरिएंट ओमिक्रोन के प्रकरण भी जल्द सामने आने से इन्कार नहीं किया जा सकता है. रात्रिकालीन कफ्र्यू के बाद भी जरूरी हुआ तो और उपाय करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का प्रकरण सामने आता है तो पर्याप्त जगह होने पर ही मरीज को घर में आइसोलेट किया जाएगा. घर में पर्याप्त जगह नहीं होने पर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराएंगे. उन्होंने जनता से सहयोग की अपेक्षा की.

यह भी पढ़ेंः जानें, पीएम मोदी ने वाराणसी में 2,095 करोड़ रुपये की कौन सी परियोजनाएं जनता को सौंपी

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि मास्क जरूर लगाएं. भीड़ में न जाएं और कोरोना का टीका जरूर लगवा लें. जिसने पहली डोज लगवा ली है, वह दूसरी जरूर लगवाए.

सीएम शिवराज ने कहा, ओमिक्रोन तेजी से फैलता है. इंग्लैंड में एक लाख, अमेरिका में ढाई लाख प्रकरण रोज आ रहे हैं. मुझे यही सचेत होने का सही समय लगा. तेजी से संक्रमण न फैले, इसलिए सभी आवश्यक उपाय करें. भारत सरकार ने भी गाइडलाइन जारी की है.

यह भी पढ़ेंः Immunity के लिए रामबाण है हल्दी वाला दूध, संपूर्ण लाभ के लिए जानें बनाने का सही तरीका