2020 खत्म होने के साथ नये साल की शुरुआत हो चुकी है. कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण 2020 में हर कोई परेशान रहा है, इस दौरान लोगों ने पूरे साल यही मनाया कि काश ये साल जल्दी से बीत जाए. अब जब यह खत्म हुआ तो लोगों में एक उम्मीद जगी कि आने वाले साल हम सभी को इस बीमारी से मुक्ति मिली है. इस मौके पर सभी नये साल के स्वागत के साथ मंदिरों में भगवान भी कर रहे हैं.
ANI के मुताबिक, मुंबई में नये साल पर लोगों ने सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा की.
ANI के मुताबिक, पंजाब में नए साल पर भारी संख्या में लोग अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचकर पूजा की और स्नान किया.
ANI के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में नए साल पर लोगों ने कोलकाता के अद्यापीठ काली मंदिर में पूजा की. एक महिला ने बताया, “यहां सबकी मन्नते पूरी होती है इसलिए हम मां से प्रार्थना करने आए हैं कि कोरोना जल्दी से खत्म हो और हम सभी लोग स्वस्थ रहें.
ANI के मुताबिक, ‘बिहार में नए साल के अवसर पर श्रद्धालु पटना के महावीर मंदिर में पूजा करने पहुंचे. एक भक्त ने बताया, “हमने भगवान से प्रार्थना की है कि कोरोना महामारी से हमारे देश और पूरे विश्व को जल्दी मुक्ति दिलाए. लोग स्वस्थ रहें और हमारा देश तरक्की करे.’
ANI के मुताबिक, बेंगलुरु में नये साल के मौके पर लोगों ने लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में पूजा की.
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर सहित इन बड़े Bollywood Stars ने खास अंदाज में किया न्यू ईयर विश