New Parliament Building Photos: नए संसद भवन का काम तेजी से जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 जुलाई को नए संसद भवन के निर्माणकार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन की छत पर लगे 20 फीट ऊंचा अशोक स्तंभ का अनावरण भी किया. इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे. चलिए देखते हैं संसद भवन की भव्य तस्वीरें.

1921 से 1927 के बीच पुराने संसद भवन का निर्माण हुआ था. नया संसद भवन 64,500 वर्ग मीटर में फैला है जो अभी की इमारत से 17,000 वर्ग मीटर ज्‍यादा है. लोकसभा का आकार मौजूदा सदन से लगभग तिगुना होगा. लोकसभा में 888 सदस्यों के लिए सीटें होंगी.

यह भी पढ़ें: Twitter पर क्यों ट्रेंड कर रहा है #Boycott_GaanaApp, जानें पूरा मामला

खास शेप में बनाया गया है नया संसद भवन

नई इमारत तीन मंजिला है. नए संसद भवन का डिजाइन त्रिकोणीय है. नई बिल्डिंग की डिजाइन में लोकसभा, राज्यसभा और एक खुला आंगन है. दोनों ही सदन सुविधाओं व डिजाइनिंग के लिहाज से स्टेट ऑफ आर्ट हैं.

भव्य होगा नया संसद भवन का गेट

वर्तमान संसद भवन का गेट आप दाईं ओर देख सकते हैं. नए संसद भवन का गेट आकार में बड़ा है. उसपर अशोक चक्र बना है और ‘सत्‍यमेव जयते’ लिखा है.

यह भी पढ़ें: Vijay Mallya Case: विजय माल्या को चार महीने की जेल, भरना होगा जुर्माना

बनाया गया है अशोक स्‍तंभ

संसद भवन की छत पर एक गुंबद है. नई बन रही इमारत की छत पर 6.5 मीटर ऊंचा राष्‍ट्रीय प्रतीक ‘अशोक स्‍तंभ’ स्‍थापित किया गया है. इमारत में बड़ा सा कांस्टीट्यूशन हॉल, सांसदों के लिए लाउंज, एक लाइब्रेरी, कमिटी रूम, डाइनिंग एरिया और पार्किंग भी होगी.

यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू, जम्मू बेस कैंप से तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना

सभी डिजिटल सुविधाएं मिलेंगी

नई संसद में दोनों सदनों के साथ-साथ सभी सांसदों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस ऑफिस की व्यवस्था भी होगी. यहां सांसदों के लिए डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध होंगी.