भारत में TikTok जबसे बैन हुआ है तब से लोग Instagram पर आ गये हैं और इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को निराश नहीं करते हुए कुछ-कुछ चीजें टिक-टॉक जैसी दे दी. इंस्टाग्राम ने Reels रोलआउट किया है जो टिकटॉक का विकल्प बन गया है. इंस्टाग्राम रील्स पर आप शॉर्ट वीडियो बनाकर पोस्ट करिए और यूजर्स आपसे कनेक्ट होंगे.

मगर अब कंपनी ने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए Instagram Reels में रीमिक्स नाम का एक फीचर दिया है जो टिकटॉक के फीचर Duets की तरह है. रीमिक्स की मदद से अब आप इंस्टाग्राम रील्स पर दूसरे यूजर के वीडियो में अपना वीडियो जोड़कर डुएट बना सकते हैं. चलिए बताते हैं आपको कैसे यूज होगा ये फीचर?

यह भी पढ़ें- Helath Tips: गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक्स पीने से अच्छा करें इन 5 चीजों का सेवन

Instagram रील्स पर ऐड हुआ रीमिक्स

रीमिक्स फीचर में मिली सुविधा से यूजर्स किसी भी वीडियो को अपनी वीडियो से जोड़ सकते हैं जो टिकटॉक में काफी पॉपुलर था. रीमिक्स की खासियत ये है कि इसमें यूजर्स उपल्बध हुए वीडियो के साथ नई वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और इस फीचर का इत्सेमाल पर रिएक्शन वीडियो बनाने या फिर किसी दूसरे वीडियो को जोड़ने के लिए करते हैं. कंपनी ने इस फीचर को ग्लोबरी रोलआउट किया है जो सभी यूजर्स को आसानी से उपलब्ध हो सकेगा.

  1. रीमिक्स का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाएं.
  2. फिर वहां शो होने वाले 3 डॉट्स पर क्लिक करें और फिर रीमिक्स दिस रील को सिलेक्ट करें.
  3. अब फ्रेश वीडियो अपलोड करें या फिर किसी पुराने वीडियो को इसमें ऐड करें.
  4. वीडियो का बैकग्राउंड अगर आप बदलना चाहें तो बदल दें या इसे आप एडिट भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- मात्र 9 रुपये में पाएं LPG गैस सिलेंडर, फटाफट उठाएं मौके का फायदा, जानें कैसे?

यह भी पढ़ें- क्या आप कराना चाहते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)? यहां जानें कौन सा बैंक कितना दे रहा ब्याज