गांधीनगर में स्थित राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राज्य के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल को शपथ ग्रहण कराई. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी सहित 24 मंत्रियों ने गुरुवार को गुजरात के मंत्रियों के रूप में शपथ ली. विजय रूपाणी के नेतृत्व वाले मंत्रालय से कोई मंत्री शामिल नहीं किया गया था.

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 10 कैबिनेट मंत्रियों और 14 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई, जिनमें पांच स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री शामिल हैं.

सोमवार को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भूपेंद्र पटेल राजभवन समारोह में रूपाणी के साथ मौजूद थे, जिनके शनिवार को अचानक पद से इस्तीफा देने के कारण नए मंत्रालय का गठन हुआ.

गुजरात के कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट: राजेंद्र त्रिवेदी, जीतू वघानी, रुशिकेश पटेल, पूर्णेश मोदी, राघवजी पटेल, कनुभाई देसाई, किरीटसिंह राणा, नरेश पटेल, प्रदीप परमार और अर्जुनसिंह चौहान. 

कैबिनेट मंत्री

राजेंद्र त्रिवेदी, जितेंद्र वघानी, ऋषिकेश पटेल, पूर्णश कुमार मोदी, राघव पटेल, उदय सिंह चव्हाण, मोहनलाल देसाई, किरीट राणा, गणेश पटेल और प्रदीप परमार.

राज्य मंत्री

हर्ष सांघवी, जगदीश ईश्वर, बृजेश मेरजा, जीतू चौधरी, मनीषा वकील, मुकेश पटेल, निमिषा बेन, अरविंद रैयाणी, कुबेर ढिंडोर, कीर्ति वाघेला, गजेंद्र सिंह परमार, राघव मकवाणा, विनोद मरोडिया और देवा भाई मालव.