पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्हें लीवर से जुड़ी समस्याओं के बाद 6 जून को अस्पताल में एडमिट कराया गया. सिद्धू को चंडीगढ़ पीजीआई के नेहरू अस्पताल एक्सटेंशन के हेप्टोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू को सोमवार सुबह को पीजीआई अस्पताल में टेस्ट के लिए लाया गया था लेकिन बाद में उनकी परेशानी बढ़ने के बाद उन्हें दोबारा अस्पताल लाया गया और उन्हें भर्ती कराया गया. हालांकि, पीजीआई अस्पताल द्वारा बताया गया है कि सिद्धू की हालत अभी स्थिर है.

यह भी पढ़ेंः सलमान खान को किसने दी धमकी? पुलिस ने क्या बताया, जानें

गौरतलब है कि, नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 के रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई है. उन्हें पटियाला जेल में रखा गया था. सिद्धू ने 1988 में अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक शख्स की पिटाई की थी. लेकिन उस शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि, बाद में रिपोर्ट आया था कि शख्स की मौत हार्ट अटैक से हुई जिसके बाद निचली अदालत से वह बरी हो गए थे. लेकिन बाद में हाईकोर्ट में उन्हें 3 साल की सजा सुनाई गई.

यह भी पढ़ेंः कानपुर हिंसा केस में कौन हैं 40 संदिग्ध, यूपी पुलिस ने जारी की फोटो

वहीं, फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई और फैसला पलट गया. हालांकि, उनपर 1 हजार का जुर्माना लगाया गया था. लेकिन पीड़ित पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में फैसले पर पुनर्विचार याचिका डाला जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई.

वहीं, सजा होने के बाज वह पटियाला जेल में ले जाए गए. जहां उन्होंने जेल का खाना खाने से इनकार कर दिया. सिद्धू की ओर से स्पेशल डाइट की मांग की गई थी जिसे मंजूर कर लिया गया था.

यह भी पढ़ेंः पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर आया फरहान अख्तर का रिएक्शन

बता दें, कांग्रेस नेता एम्बोलिज्म जैसी रोग से पीड़ित हैं और उन्हें लीवर की बीमारी है. 2015 में, उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में एक्यूट डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) का इलाज कराया था. डीवीटी एक गहरी नस में रक्त के थक्के के कारण होता है जो सामान्य रक्त प्रवाह में बाधा डालता है.