केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोल ने 130 दिन से भी अधिक समय हो गए हैं. किसान अभी भी कानून के खिलाफ धरना दे रहे हैं. वहीं, देश में कोरोना की लहर फिर से शुरू हो गई तो केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि, किसान नेताओं को आदोलन खत्म कर देना चाहिए.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, तोमर ने कहा, ‘मैंने कई बार किसान संघ नेताओं से बच्चों और वृद्धों को COVID-19 के मद्देनजर घर वापस जाने के लिए कहने का आग्रह किया था. अब दूसरी लहर शुरू हो गई है, किसानों और उनकी यूनियनों को COVID प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. उन्हें विरोध स्थगित करना चाहिए और हमारे साथ विचार-विमर्श करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः महेंद्र सिंह धोनी को हेमंत सोरेन देना चाहते हैं ये बड़ी जिम्मेदारी, भेजा प्रस्ताव

यह भी पढ़ेंः ‘प्रवासी मजदूरों को टीका के साथ हाथ में देना चाहिए रुपया’, कोरोना की दूसरी लहर पर राहुल गांधी ने दिया सुझाव

उन्होंने यह भी कहा कि, हमने समस्याग्रस्त क्षेत्रों पर चर्चा करने और उनमें परिवर्तन करने की पेशकश की. किसान यूनियनों ने स्वीकार नहीं किया और कारण नहीं दिया. जब सरकार बातचीत के लिए तैयार नहीं होती है या जब संघ को अनुकूल प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो आंदोलन जारी रहता है. यहां यूनियनों ने इसे वैसे भी जारी रखने का फैसला किया.

आपको बता दें, किसान नेताओं ने कृषि कानून को रद्द करने की मांग शुरू से कर रहे हैं. वहीं, MSP को कानून में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली AIIMS अस्पातल में 20 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, 6 मेडिकल छात्र भी पाए गए पॉजिटिव

देश में कोरोना की लहर तेज हो गई है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में कोरोना संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में भी किसान दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर डटे हुए हैं.