कोरोना वायरस ने देश की दशा और दिशा फिर से बदल दी है. एक साल पहले जिस स्थिति में लोग थे आज उससे ज्यादा स्थिति खराब नजर आ रही है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले सबसे अधिक हैं और यहां लगातार लॉकडाउन लगा है जिससे लोगों की अब रोजी रोटी पर भी असर हो रहा है. मुंबई में भी लॉकडाउन लगा है ऐसे वहां के टैक्सी ड्राइवरों की स्थिति खराब है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच सोशल मीडिया पर मदद मांगने वालों को लेकर SC ने की बड़ी टिप्पणी
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मुंबई के टैक्सी ड्राइवर सकाराम ने बताया कि, ‘हमें यात्री आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं. मुश्किल से एक दिन में 200 से 300 रुपये कमा पाते हैं. परिवार को खाना खिलाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मैं अपने बच्चों की स्कूल फीस भी जमा नहीं कर पा रहा हूं.’
यह भी पढ़ेंः रोहित सरदाना का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, कोविड का चल रहा था इलाज
यह भी पढ़ेंः कौन हैं चंद्रो तोमर? शूटर दादी का कोरोना से निधन
वहीं, एक और टैक्सी ड्राइवर केसी तिवारी ने कहा, ‘टैक्सी में केवल 2 व्यक्तियों को अनुमति दी जा रही है जिसे 3 तक बढ़ाया जाना चाहिए. यह व्यवसाय को भी प्रभावित कर रहा है. एक दिन में 500 रुपये कमाना बहुत मुश्किल है. हमें वाहन रखरखाव के लिए सालाना 30,000- 40,000 रुपये खर्च करने होते हैं.’
यह भी पढ़ेंः ऑक्सीमीटर में क्या रखना चाहिए ध्यान? जानें
बता दें, हाल में हुई महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर सहमति बनी है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया था कि 30 अप्रैल के बाद 15 दिन का लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाना तय है.
यह भी पढ़ेंः Holiday List May 2021: मई में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, वीकेंड से लेकर ये रही छुट्टियों की लिस्ट