समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhana Gupta) का शनिवार को निधन हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साधना गुप्ता फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित थी. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. बता दें कि साधना गुप्ता बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव की सास प्रतीक यादव की मां थी.

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, प्रतीक की मां, अपर्णा की सास थीं

साधना गुप्ता को कौन-कौन सी बीमारियां थी?

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता को शुगर सहित कई अन्य बीमारियां थी. इसकी वजह से उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें फेफड़े के संक्रमण की भी शिकायत थी. इलाज के दौरान शनिवार को साधना का निधन हो गया. निधन के समय मुलायम सिंह यादव पत्नी साधना के साथ ही थे. खराब स्वास्थ्य की वजह से मुलायम सिंह भी उसी अस्पताल में भर्ती थे.

यह भी पढ़ें: यूपी: शिवपाल यादव, ओपी राजभर और राजा भैया ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिया

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2003 में मुलायम सिंह की पहली पत्नी और अखिलेश यादव की मां मालती देवी का निधन हो गया था. इसके बाद 23 मई 2003 को मुलायम सिंह ने साधना गुप्ता को अपनी पत्नी का दर्जा दिया. साधना गुप्ता सपा नेता मुलायम सिंह से 20 साल छोटी थी. साधना गुप्ता की भी ये दूसरी शादी थी. इससे पहले उनकी शादी फर्रुखाबाद के चंद्रप्रकाश गुप्ता के साथ हुई थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही उनका तलाक हो गया था.

यह भी पढ़ें: तमिल एक्टर विक्रम को नहीं आया था हार्ट अटैक, बेटे ध्रुव ने दिया हेल्थ अपडेट

मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता के निधन पर शोक जताते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि ‘पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की पत्नी श्रीमती साधना गुप्ता जी के निधन का दुखद समाचार मिला. प्रभु पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में जगह दें आदरणीय श्री मुलायम जी और परिजनों को ये दुख सहन करने की क्षमता दें! ॐ शांति शांति शांति’